Churu News: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा जैसे-जैसे राजस्थान के करीब आ रही है. वैसे-वैसे विरोध के सुर तेज हो रहे हैं. वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. जिसके चलते राजस्थान में सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस यात्रा के विरोध में गुर्जर नेता सहित कई बड़े नेता अब मैदान में तक उतर चुके हैं. एक सभा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल खड़े किए हैं .
हनुमान बेनीवाल सरदारशहर के उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कि राहुल गांधी क्यों फालतू घूम रहे हैं. भारत तो जुड़ा हुआ हैं. इसके बाद बेनीवाल ने कहा कि 55 साल की उम्र हो गई है. यह उम्र शादी की होती है, मेरी भी शादी लेट हुई थी. मैं लगभग 34-35 साल का था, जब मेरी शादी हुई थी. यह तो मेरा भाई मेरे से भी 20 साल आगे चल रहा है. 55 साल के बाद शादी नहीं करते है. इसलिए मेरी कांग्रेस नेताओं से अपील है. कि आपस का झगड़ा छोड़ो पहले अपनी पार्टी के नेता का शादी करा दो. सबको जीमने (खाने) के लिए बुलाओ और इसका पहले घर बसाओ और उसके बाद भारत जोड़ो. यह मेरी कांग्रेस पार्टी से अपील है.
बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह से आप महिलाओं का अपमान कर रहे हो, यह क्या कोई इंग्लैंड, जर्मनी या अमेरिका है, जो आधे कपड़ों में लोग घूम रहे हैं. हमारे कई किसान की बेटियां और अभिनेत्रियां राहुल के चिपक चिपक कर फोटो ले रही है. उसे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या ? इसके अलावा मैं अशोक गहलोत साहब से अपील करना चाहता हूं, क्योंकि गहलोत जी को अपील का बड़ा शौक है. आपने (अशोक गहलोत) विधानसभा में कहा था ना कि राहुल और प्रियंका मेरे बच्चे जैसे हैं. मैंने उन्हें गोद में खिलाया है, इसलिए मैं कहना चाहता हूं, कि आप राहुल गांधी की शादी कराओ इसका दिमाग खराब हो गया है. यह भारत को जोड़ेगा या नहीं जुड़ेगा मुझे पता नहीं, लेकिन एक दिन ऐसा बवंडर कर देगा कि कांग्रेस पार्टी को जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
दिव्या मदेरणा व राहुल गांधी की फोटो के आड़ में निशाने पर लिया
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो अपलोड किया. फ़ोटो में दिव्या मदेरणा के साथ राहुल गांधी का फोटो हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि यह फोटो 20-21 नवंबर के दौरान भारत जोड़ो यात्रा की है. जब दिव्या मदेरणा ने महाराष्ट्र जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. शाम को रालोपा प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल सरदारशहर के उदासर बिदावतान में उपचुनाव के तहत एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस फोटो की आड़ में दिव्या मदेरणा से लेकर राहुल गांधी तक को निशाने पर लिया और अपील कर डाली. हनुमान बेनीवाल के इस संबोधन के बाद राजस्थान के सियासी हल्के में अब नई हलचल होनी है, क्योंकि दिव्या मदेरणा भी अपने बेबाकी की और स्पष्ट बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रही है.
सामाजिक मर्यादाओं का नेताओं को ध्यान रखना चाहिए
बेनीवाल ने कहा देखिए लाड प्यार और सम्मान अलग होता है. किसी का स्नेह अलग होता है, लेकिन इस तरह की हरकतें करना बिल्कुल भी एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष की अच्छा नहीं लगती हैं. मैं उन अभिनेत्रियों और नेत्रियों से भी अपिल करूंगा कि इस तरह आप पॉपुलर होने के लिए, इस तरह की हरकतें कर रहे हो और सोशल मीडिया पर जिस तरह के फोटो अपलोड कर रही हो, इससे समाज और किसान की भी बेज्जती (इंसल्ट) होती हैं. जिससे आपके समर्थकों के अंदर भी रोष पैदा होता है. कि हमारी नेत्री क्या कर रही हैं. हमारे नेताओं और मंत्रियों को सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए.
सरदारशहर में कांग्रेस बीजेपी और आरएलपी सहित 10 प्रत्याशी मैदान में
चूरू के सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन हो जाने के बाद सरदार शहर में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान होगा. कांग्रेस बीजेपी और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने स्वर्गीय विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने अशोक कुमार पिंचा को अपना प्रत्याशी बनाया है. आरएलपी ने लालचंद मुंड को अपना प्रत्याशी बनाया हैं. सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.