Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत
Churu: राजस्थान के चूरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने 9 महीने के बेटे के गले पर इलेक्ट्रिक गलेंडर से वार किया और फिर खुद का गला काट लिया.
![Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत Churu News Mother stabbed her 9 month old son's throat and then slit her throat in Rajasthan ANN Churu News: दही को लेकर पति से विवाद, 9 महीने के बेटे के साथ पत्नी ने काटा गला, महिला की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/66adfebea102839370dc0221fd86844d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने 9 महीने के बेटे के गले पर इलेक्ट्रिक गलेंडर से वार किया और फिर खुद का गला काट लिया. चूरू जिले के सरदारशहर के झालरिया कुआं वार्ड 15 की घटना है. इस महिला का नाम आरती देवी है जो दो साल पहले बिहार से दुल्हने बनकर यहां आयी थी. घटना के वक्त सास आटा चक्की चला रही थी पति और ससुर मंदिर गए हुए थे. पति और ससुर जब घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद देखा और अंदर से गलेंडर चलने की आवाज आ रही थी.
प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को किया बिकानेर रेफर
दरवाजा बंद होने के कारण पति रामलाल जांगिड़ खिड़की से कूलर हटाकर अंदर देखा तो सन्न रहा गया. महिला और बच्चा दोनों लहुलहान हालत में पड़े थे. बच्चा रो रहा था और महिला बेसुध हालत में पड़ी हुई थी. बच्चे को तुरंत शहर के बीकानेर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड 16 के पार्षद ताराचंद सैनी ने रात के 11 बजे थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई और एसआई मानकलाल डूडी को दी. पुलिस ने इस घटना की बारीकी से जानकारी ली और इस घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. रात के 12 बजे डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली.
इस बात को लेकर पति से हुई थी बहस
परिजनों की मानें तो दोपहर को खाना खाते वक्त पति रामलाल और पत्नी आरती देवी में दही लाने की बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. पार्षद ताराचंद सैनी ने पुलिस में प्राथमिक रिपोर्ट दी है और घटना से अवगत कराया. सुबह एफएसएल टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे जिसके बाद महिला के शव को राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया. महिला के परिजन को घटना की सारी जानकारी दे दी गई है.
डीएसपी ने ये बताया
डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद पता चल जाएगा कि घटना कैसे घटी. डीएसपी ने बताया कि 9 महीने के बच्चे को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पार्षद ताराचंद के अनुसार घटना को आत्महत्या या हत्या कहना अभी जल्दबाजी होगी. पुलिस जांच में घटना की सच्चाई का पता चल जाएगा.
Bundi News: मौलाना मुफ्ती नदीम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत पर कल सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)