Sardarshahar By Election: सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने 'बागियों' को नहीं बनाया 'स्टार', लेकिन फिर भी सुर्खियों में आए
Rajasthan Politics: दिव्या मदेरणा को लिस्ट में शामिल न करना चर्चा में है. इसके पीछे की वजह साफ तो नहीं है लेकिन लगता है 'बागियों' की लिस्ट में इनका नाम रख दिया गया है.
![Sardarshahar By Election: सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने 'बागियों' को नहीं बनाया 'स्टार', लेकिन फिर भी सुर्खियों में आए Churu Rajasthan Sardarshahar by election minister Mahesh Joshi Shanti Dhariwal Divya Maderna not in list of star campaigners ANN Sardarshahar By Election: सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने 'बागियों' को नहीं बनाया 'स्टार', लेकिन फिर भी सुर्खियों में आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/30b5ce3dca40633cc7d99145433784f01668757400019486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में चूरू (Churu) जिले की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर कांग्रेस (Rajasthan Congress) का कब्जा था लेकिन उपचुनाव बहुत ही पेंचीदा हो गया है. चार दिसम्बर को मतदान है. इसके पहले कांग्रेस में खलबली मची है. 'गुटबाजी' और बगावत की चर्चा खूब हो रही है. ऐसे में इस सीट पर जीत बरकरार रखना कांग्रेस के लिए चुनौती रहेगी. कैबिनेट मंत्री महेश जोशी (Cabinet Minister Mahesh Joshi) और शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal) दोनों सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के खास मंत्री हैं, फिर भी इन्हे 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं रखा गया है. लगता है कांग्रेस ने इनसे दूरी बना ली है.
वहीं विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को भी इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. दो नाम और चर्चा में हैं. विधायक दिव्या मदेरणा और मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को भी लिस्ट में नहीं रखा गया है. तो क्या ' बगावतियों' से दूरी बना लिया गया है? क्या इस लड़ाई का चुनाव पर असर पड़ सकता है?.
माकन के नाम पर चर्चा
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के पद से हटने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिख चुके अजय माकन का नाम सरदारशहर सीट उपचुनाव के स्टार प्रचारक की लिस्ट में है. अजय माकन यहां उपचुनाव में प्रचार करने आएंगे? लिस्ट में अजय माकन का नाम दूसरे स्थान पर है. वहीं माकन के नाम को लेकर चर्चा हो रही है.
दिव्या का नाम हटना चर्चा में ?
दिव्या मदेरणा पिछले दिनों से खूब चर्चा में हैं. लगातार अशोक गहलोत के खास दो मंत्रियों के खिलाफ बोल रही हैं. धर्मेंद्र राठौड़ को हर मौके पर उन्होंने घेरा भी है. सरदारशहर सीट पर जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं और दिव्या को लिस्ट में शामिल न करना चर्चा में है. इसके पीछे की वजह साफ तो नहीं है लेकिन लगता है 'बागियों' की लिस्ट में इनका नाम रख दिया गया है. राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस के विधायक नहीं है इसलिए उनका नाम नहीं हो सकता है.
13 मंत्रियों को मिली जगह
सरदारशहर सीट उपचुनाव के लिए 13 मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है. रोचक बात यह है कि, स्टार प्रचारों में पायलट कैंप के मंत्री मुरारी लाल मीना और बृजेंद्र ओला के नाम भी शामिल हैं जबकि अन्य मंत्री गहलोत समर्थक माने जाते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, ममता भूपेश, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, टीकाराम जूली, सालेह मोहम्मद, गोविंद मेघवाल, भंवरसिंह भाटी, मुरारी लाल मीना, अशोक चांदना, चंद्रभान, राजेंद्र पारीक, नरेंद्र बुड़ानिया, राजकुमार शर्मा, कृष्णा पूनिया, मनोज मेघवाल, रूपाराम, हाकिम अली, जगदीश जांगिड़, रफीक खान, गणेश घोघरा, मनीषा पवार, अमित चाचान, रेहाना रियाज, खानु खान बुधवाली, हेम सिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, डूंगराम गेदर, किशनलाल जेदिया, मकबूल मंडेलिया और राजेंद्र मूड इस लिस्ट में शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)