Udaipur News: राजस्थान में इस बार स्टूडेंट इलेक्शन नहीं हुए हैं. इसको लेकर छात्रों में पहले से ही काफी रोष है. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब छात्र एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी का है.


यहां कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुंचे एबीवीपी छात्र तब अक्रोषित हो गए, जब उन्हें कुलपति से मिलने नहीं दिया गया. इस पर यहां पुलिस और एबीवीपी छात्रों में झड़प हो गई. आक्रोशित एबीवीपी छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. झड़प में छात्रों को हल्की चोटें आई हैं. बाद में छात्रों को कुलपति से मिलने दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.


एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रौनक राज सिंह ने बताया कि छात्रों की मांगों को लेकर कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे. वहां पहले से खड़ी पुलिस ने हमें रोका और कुलपति से मिलाने से मना कर दिया. जब हमें नहीं मिलने दिया जा रहा था तब हम प्रशासनिक भवन के गेट पर ही खड़े हो गए और मिलने के लिए बोलने लगे. छात्र नारेबाजी भी करने लगे. ऐसे में पुलिस ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. लाठियां भी चलाई. इससे एक छात्र के गर्दन पर चोटें भी आई हैं. बाद में हमें कुलपति से मिलने दिया गया. हमने कुलपति के सामने अपनी मांगें रखी हैं.


एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन


रौनक राज सिंह ने बताया कि छात्रों के हितों को लेकर हमारी मांगें है जिसका ज्ञापन हमने कुलपति को दिया है. हमारी विभिन्न मांगों में छात्रावासों में जल्द काउंसलिंग कराना, यूनिवर्सिटी में ई-रिक्शा चलाना, लंबे समय से अटके परिणाम जल्द घोषित करना और एसएफएस के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की अवधि बढ़ाना आदि मांगें शामिल हैं. इधर शहर की प्रतापनगर थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने मीडिया को बताया कि छात्र हंगामा कर रहे थे, उनको हटाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: कल भरतपुर आएंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, विद्या भारती विद्यालय का करेंगे लोकार्पण