Covid-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से तेजी से अपने पांव पसार रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों नेताओं ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. दोनों नेता आइसोलेशन में रह रहे हैं.  इस बीच राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी को अगर कोई काम हो आ कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से मिलने की जगह फोन से संपर्क कर अपनी समस्या या शिकायत बताएं. 


राजस्थान में कौन कौन है कोरोना पॉजिटिव


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर बताया है कि कोविड -19 संक्रमण से दोनों पॉजिटिव हो गए हैं. इसलिए चिकित्सकों की सलाह पर अपने आप को आइसोलेशन में रखेंगे. मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ने सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाईन की पालना करने की अपील भी की है. दोनों नेताओं ने लोगों से कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो भी अपनी कोविड जांच करा लें.  


मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर बताया है की उन्हें भी कोविड की जांच में हल्का संक्रमण आया है इसलिए मुख्यमंत्री भी चिकित्सकों की सलाह से अपने घर पर आइसोलेशन में रहकर राजकार्य को सम्पादित करेंगे. मुख्यमंत्री ने भी आमजन से अपील की है की वो कोविड- 19 के प्रोटोकॉल का पालन करें और अपने व अपने परिवार का संक्रमण से बचाव करें. उन्होंने लोगों से कोविड-19 को आगे फैलने से रोकने में सरकार का सहयोग करने की अपील की है.


पर्यटन मंत्री ने क्या अपील की है


कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को जनसुनवाई की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कोविड संक्रमण पॉजोटिव की जानकारी दी है. वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि लोग सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी काम या समस्या हो तो फोन पर संपर्क करें खुद भी सुरक्षित रहे और अन्य लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत के सुर, पूर्व राज्यसभा सांसद ने पार्टी को बताया बिन दूल्हे की बारात