Rajasthan पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम अशोक गहलोत बोले- 'बिना डरे और झुके लोगों को इंसाफ दिलाए पुलिस'
Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में सीएम गहलोत ने फरियादियों की सेवा के लिए पुलिस को बिना डरे काम करने की नसीहत दी. उन्होंने परेड की सलामी ली.
Rajasthan Police Foundation Day: राज्य स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी में समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गहलोत ने परेड की सलामी ली. सीएम गहलोत ने एडीजी सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी हेमंत प्रियदर्शी, आईजी गोविंद गुप्ता, एडीजी सुनील दत्त, सेवानिवृत्त हवा सिंह बनवारीलाल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया. अन्य अधिकारी भी पुलिस पदक से सम्मानित किए गए. सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए बिना डरे काम करने की बात कही. समारोह में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, एसीएस होम अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बिना डरे करें फरियादियों की सेवा-गहलोत
सीएम गहलोत ने नसीहत दी कि किसी के साथ नाइंसाफी ना हो इसके लिए पुलिस बिना दबाव के काम करे. उन्होंने अधिकारी या राजनेता के दबाव के आगे नहीं झुकने की बात कही. सीएम गहलोत ने कहा कि कई बार पुलिस पर दबाव होता है. चाहे धार्मिक उत्सव हो या अन्य आयोजन और अभी रामनवमी पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस बेहतर व्यवस्था कर हालात को बिगड़ने से रोकने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों का फूल बरसाने का अच्छा मैसेज गया है.
कोरोना काल में पुलिस के काम को सराहा
गहलोत ने कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले केवल स्वास्थ्य कर्मियों को मुआवजा देने की घोषणा की थी. पूरे देश में राजस्थान ने पहली बार चिकित्सा कर्मियों को ही नहीं बल्कि पुलिसवालों, मीडियाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को भी कोविड-19 से मौत पर 50 लाख रुपए देने का एलान किया. उन्होंने बताया कि पुलिस में पद बढ़ गए हैं. इससे प्रमोशन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.
प्रमोशन को नियमित करने का काम सरकार ने किया. पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने आपकी मांगों को पूरा किया है. पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम गहलोत ने पुलिस खेल फंड को 50 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा विभिन्न आयोजनों के लिए उत्सव पर्व 25 लाख को पूरा करने का ऐलान किया. सीएम गहलोत ने पुलिस के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि हमेशा इमानदारी से काम करें और ईमानदारी की मिसाल पेश करें.
Hanuman Jayanti 2022: दौसा में दो साल बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के कपाट, भक्तों की उमड़ी भीड़
डीजीपी लाठर ने सीएम का किया धन्यवाद
डीजीपी एमएल लाठर ने भी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया और कहा कि पुलिस ने आंतरिक सुरक्षा से लेकर बॉर्डर सुरक्षा तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने पुलिस फंड बढ़ाए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि 3 वर्षों में जितना फंड मिला है शायद ही कभी मिला होगा. डीजीपी लाठर ने सीएम को आश्वस्त किया कि पूरी तन्मयता और लगन से जनता की सेवा की जाएगी.
Rajasthan News: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का हुआ विस्तार, नई गाइडलाइन जारी