Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के खास आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod Krishnam) ट्विटर पर भिड़ गए. दोनों में टि्वटर वॉर छिड़ गया है. दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर जो लिखा है, उसे लेकर संयम लोढा ने जवाब दिया. 


आचार्य प्रमोद ने अशोक गहलोत के उत्तराधिकारी के बारे में तंज कसते ट्वीट कर दिया, जिसका जवाब देते हुए संयम लोढ़ा ने लिखा, पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि ऐसा एक आचार्य को नहीं लिखना चाहिए. 


अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने की वजह से वह किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. उनकी श्रीनगर में भारत दोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के चलते नहीं जा सके. अशोक गहलोत के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद ने लिखा ''आपके उत्तराधिकारी पहुंच गए हैं.' 


संयम लोढा ने किया पलटवार
इसपर सिरोही के विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सार्वजनिक जीवन में जो व्यक्ति 50 साल पूरे कर चुके हों. कई प्रधानमंत्री के साथ और 3 बार राजस्थान की सेवा कर चुके हों. कोरोना के बावजूद भीतरघात से जनता की सरकार को गिराने का प्रयास विफल कर चुके हों, तो उनकी सेहत पर टिप्पणी करना किसी आचार्य को शोभा नहीं देता.



सीपी जोशी से की थी मुलाक़ात
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात की थी. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया था कि उनकी यह मुलाकात सकारात्मक थी. उन्होंने कहा कि अभी मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि राजस्थान में जो हुआ है उसपर कांग्रेस नेतृत्व अपनी नजर बनाए हुए है. बहुत जल्दी बड़े फैसले होंगे और अब उसी कड़ी में यह पहली शुरुआत है. लेकिन अभी भी इसका परिणाम नहीं निकला है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसे बताया अशोक गहलोत का 'उत्तराधिकारी'? राजस्थान में सियासी आग को दी हवा