Reaction on Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का असर राजस्थान पर भी पड़ा है. कार्यकर्ता मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मना रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने का भी सिलसिला जारी है. नतीजे आने के साथ उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. खास बात है कि कर्नाटक की जीत पर राजस्थान कांग्रेस में चल रही कलह के बावजूद सीएम गहलोत और सचिन पायलट ने एक सुर में बधाई दी है. सीएम गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.
'चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए बीजेपी तोड़फोड़ करती है'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पाली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक की करप्ट सरकार के खिलाफ बने माहौल को पीएम मोदी और अमित शाह भी नहीं खत्म कर पाए. इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाई थी. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने ऐसा ही काम किया. देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए बीजेपी तोड़फोड़ करती है. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की गई थी लेकिन विधायकों के एकजुट होने की वजह से मंसूबा फेल हो गया. उन्होंने कहा कि जहां जहां खरीद फरोख्त हुआ है वहां बीजेपी को झटके मिलेंगे. इस तरह से चुनी हुई सरकारों को गिराया जाएगा तो लोकतंत्र के क्या मायने होंगे.
पायलट ने कांग्रेस की जीत पर कर्नाटक के लोगों को दी बधाई
खुशी है कि राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में कैंपेन चला. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी साथ दिया. केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के नेताओं की शानदार कैंपेनिंग की वजह से परिणाम आज देखने को मिल रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान की योजनाओं को भी मेनिफेस्टो का हिस्सा बनाया. अब मिशन 2024 की ओर कांग्रेस आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने धनबल के जरिए कैंपेनिंग की. अपनी ही सरकार के विरोध में जन संघर्ष पैदल यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत पर कर्नाटक की जनता, नेताओं और कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने बीजेपी के कुशासन और अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.