Rajasthan Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमेशा ही अपने संबोधन में कहते हैं कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाकी हैं. इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जादुई पिटारे से रोडवेज कर्मचारियों को सौगात देकर खुशियां बांट दी है.
राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालय के अधीनस्थ कर्मचारी संघ लंबे समय से सीएम अशोक गहलोत से ओल्ड पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने की मांग कर रहे थे. अब सीएम अशोक गहलोत ने रोडवेज कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा की. इसके बाद राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कर्मचारी सीएम गहलोत के आवास पर आभार व्यक्त करने पहुंचे. कर्मचारियों ने सीएम गहलोत का आभार व्यक्त किया और नारे लगाए.
सीएम के सामने अन्य मांगें रखी गई
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और ओल्ड पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने का आभार व्यक्त किया. साथ ही रोडवेज कर्मचारियों की अन्य मांगों जैसे राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन पेंशन का भुगतान राज्य सरकार की कोषागार से करने की मांग रखी गई. इस मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया और विभाग को निर्देशित किया.
राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयक और अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास स्थान पर मुलाकात किया. साथ ही लंबे समय से वेतन और पेंशन को लेकर चल रही समस्या और रोडवेज कर्मचारियों के 2 महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिलने की पीड़ा से भी अवगत करवाया. जिस पर सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वेतन और पेंशन की समस्या को भी सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Liquor Policy: 3 महीने के लिए शराब बेचने का लाइसेंस दे रही सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त