Rajasthan: सीएम गहलोत का रक्षाबंधन गिफ्ट, प्रदेश की 40 लाख बहनों को बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, इंटरनेट भी फ्री
Jaipur: 2022 में पेश किए बजट में प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन फ्री इंटरनेट की सौगात देने की घोषणा की थी, लेकिन अब केवल 40 लाख महिलाओं-छात्राओं को स्मार्टफोन दिये जाएंगे.
Free Smartphones to Rajasthan Women: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने जादुई पिटारे से एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. यह सौगात रक्षाबंधन पर प्रदेश की लड़कियों व महिलाओं को दी जाएगी. गहलोत सरकार इस रक्षाबंधन पर 40 लाख लड़कियों व महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन व फ्री इंटरनेट देने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महिलाओं और सरकारी स्कूलों में दसवीं, बारहवीं व उच्च पढ़ाई जैसे आईटीआई महाविद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों को रक्षाबंधन के मौके पर स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
वनस्थली विद्यापीठ में सीएम ने की यह घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वनस्थली विद्यापीठ टोंक के वार्षिक उत्सव में शामिल होने के दौरान स्टेज से संबोधन करते हुए यह घोषणा की. सीएम ने कहा कि इस रक्षाबंधन पर सरकार प्रदेश की 40 लाख लड़कियों व महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन व फ्री इंटरनेट देने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं, दसवी-बारवीं व उच्च पढ़ाई पढ़ रहीं छात्राओं को इस रक्षाबंधन के मौके पर फ्री स्मार्टफोन व इंटरनेट दिया जाएगा.
हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा 1 साल पहले ही कर दी थी, लेकिन मोबाइल फोन में लगने वाले पार्ट्स महंगे हो जाने की वजह से इस योजना में देरी हुई लेकिन अब चुनावी साल में रक्षाबंधन के मौके पर गहलोत सरकार अपना यह वादा पूरा करने जा रही है.
वनस्थली विद्यापीठ, टोंक का वार्षिकोत्सव। https://t.co/PS2KrIIpid
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023
'चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा कार्य'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की थी. इस फैसले के बाद वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जाने वाली चिप सेट का संकट पैदा हो गया जिसके कारण बाजार में स्मार्टफोन की उपलब्धता की समस्या के साथ ही कीमतों में बढ़ोतरी हो गई थी. फिर भी हम इस कार्य को चरणबद्ध रूप से पूरा करेंगे.
पहले हुई थी 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने की बात
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 2022 में पेश किए बजट में प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन और फ्री इंटरनेट की सौगात देने की घोषणा की थी. जब इस योजना की घोषणा की गई थी तब इसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. अन्य राज्य में भी इसे लागू किए जाने की बात की जाने लगी थी क्योंकि इसके जरिए सरकार अपना कामकाज का लेखा-जोखा सीधे फोन के जरिए उनके पास तक पहुंचा सकती है. हालांकि अभी प्रदेश की 40 लाख लड़कियों व महिलाओं को ही स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
DA Hike: चुनावी साल में राजस्थान के CM गहलोत की बड़ी सौगात, खिल उठे सरकारी कर्मचारियों के चेहरे