Rajiv Gandhi Urban Olympics Games: राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की सफलता के बाद आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की सफलता के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी ओलंपिक खेल की तारीख का एलान किया है. प्रदेश में अगले साल जनवरी 2023 में शहरी ओलंपिक खेल का आगाज होगा. प्रदेश के शहरों में पहली बार होने वाले खेलों की शुरूआत के लिए सरकार ने 26 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के ग्रामीण अंचल में ओलंपिक खेलों ने आमजन की उत्साहपूर्वक भागीदारी से बेमिसाल कामयाबी हासिल की है. हर उम्र के खिलाड़ियों में शानदार जज्बा देखने को मिला. खिलाड़ियों का ये उत्साह और जज्बा आने वाले समय में प्रदेश को खेलों में आगे लेकर जाएगा. ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तर्ज पर अब शहरी ओलंपिक खेल भी होंगे. प्रदेश में अगले साल 26 जनवरी से शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.


प्रदेश में हुआ खेल संस्कृति का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हुआ है. खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है. ओलंपिक खेलों से प्रदेश के ग्रामीण अंचल में छुपी खेल प्रतिभाएं सामने आई हैं. इन खेलों को पूरे राजस्थान में भरपूर सराहना मिली है और ये अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहे हैं. आने वाले समय में ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के मेडलों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रदेश में खेलों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने के साथ-साथ आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और सहयोग का वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई थी. इन खेलों में सभी आयु वर्ग तथा सामाजिक पृष्ठभूमि वाले खिलाड़ियों ने हार और जीत की भावना से ऊपर उठकर भाग लिया है. इससे समाज में खेलों के प्रति रूझान के साथ सामाजिक समरसता भी बढ़ी है.


खेल अकादमी में मिलेगा प्रशिक्षण
गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 10 लाख से अधिक महिला खिलाड़ी थी. सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं. राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छे मैदान, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु विभिन्न जिलों में खेल अकादमी खोल रहे हैं. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दे रही हैं. वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रुपए तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है.


Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव आज, राजस्थान में 414 डेलीगेट्स यहां करेंगे मतदान