Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से केंद्र में सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश ‘विश्व गुरु’ तब बनेगा जब भुखमरी और कुपोषण खत्म होगा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव जनता लड़ेगी और राज्य में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गहलोत यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में नर्सिंग परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


मुख्यमंत्री ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा कानून जैसे कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा प्रधानमंत्री आप पांचवा कानून बनाओ, विश्व गुरु तब बनोगे जब पहले हमारे यहां भुखमरी खत्म होगी, कुपोषण खत्म होगा. तब हम लोग विश्व गुरु बनेंगे.’’


सीएम गहलोत ने कहा, ‘‘देश में सबको स्वास्थ्य सेवाएं मिले, सबको शिक्षा मिले, पानी बिजली की कोई कमी न रहे. सबको सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए. इसलिए मैंने कहा कि केंद्र में 'राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट' लागू करवाएं.’’ मुख्यमंत्री ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा फूड किट सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये सब हम क्यों दे रहे हैं? जरूरत नहीं होनी चाहिए. एक काम करना चाहिए सामाजिक सुरक्षा का अधिकार कानून बने देश में.’’


सीएम गहलोत ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप
गहलोत ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग इन योजनाओं को रेवड़ियां बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शानदार वित्तीय प्रबंधन के कारण ही राज्य सरकार ऐसी योजनाएं ला पाई है.मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार वह नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन जनता का रुख देख स्पष्ट है कि वह खुद चुनाव का बागडोर संभालेगी और कांग्रेस सरकार की वापसी सुनिश्चित करेगी. गहलोत ने कहा कि जनता को सुशासन चाहिए जो हमने दिया है.


Rajasthan Politics: '...तो चले जाओ और BJP को वोट दे देना', गहलोत सरकार के मंत्री किसानों पर भड़के, जानें ऐसा क्या हुआ?