CM Ashok Gehlot Mewar Visit: मुख्यमंत्री आशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों मेवाड़ (Mewar) दौरे पर हैं. सीएम उदयपुर (Udaipur) संभाग के अलग-अलग जिलों में राहत शिविर में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. इसी दौरे के दौरान उदयपुर संभाग के राजसमन्द (Rajsamand) जिले में सीएम गहलोत ने राजस्थान युवा बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा साझा आयोजित दो दिवसीय हल्दी घाटी युवा महोत्सव (Haldighati Youth Festival) का शुभारंभ किया. 


इस महोत्सव के मौके पर सीएम गहलोत ने राजस्थान का 2030 के बारे में भी बताया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा "आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है. युवाओं के कौशल को तकनीकी नवाचारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को तराशने और निखारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है."


सीएम गहलोत ने बताया लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि राजस्थान को 2030 तक नम्बर वन राज्य बनाना है. इसमें सशक्त, शिक्षित और विकसित युवा पीढ़ी की अहम भूमिका रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 500 विद्यार्थियों को विदेश भेजेगी, ताकि वो अपने हुनर को निखारें और उसका बेहतर उपयोग कर देश-प्रदेश में अपना नाम रोषन कर सकें. मुख्यमंत्री ने सरकार के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में टॉप बने यही सरकार का सपना है. मुख्यमंत्री ने कहा "गांव के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोल सकें, इसलिए हमने प्रदेश भर के विभिन्न गांवों-कस्बों में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं.


सीएम ने कहा कि अभी 3 लाख बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे हैं. इन स्कूलों के प्रति आमजन के उत्साह को देखते हुए एडमिशन के लिए लॉटरी की व्यवस्था करनी पड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के आत्मविश्वास में कमी नहीं आने देगी. हर जिले में यूथ होस्टल खुल रहे हैं. साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके साथ ही 100 मेगा जॉब फेयर से युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे.


Rajasthan Politics:10 को पीएम क्यों आ रहे हैं राजस्थान ? कर्नाटक में उधर होगी वोटिंग और पीएम इधर शुरू करेंगे 'चुनावी शंखनाद'