Rajasthan: सीएम गहलोत का 'मिशन बाड़मेर', जाटलैंड को देंगे ये बड़ी सौगातें, जानें क्या है प्लान
Ashok Gehlot in Barmer: बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अन्य जिले से भी पुलिस जाप्ता मंगवाया गया है.
![Rajasthan: सीएम गहलोत का 'मिशन बाड़मेर', जाटलैंड को देंगे ये बड़ी सौगातें, जानें क्या है प्लान CM Ashok Gehlot Barmer Visit on 2 June Ahead of Rajasthan Assembly Election 2023 ANN Rajasthan: सीएम गहलोत का 'मिशन बाड़मेर', जाटलैंड को देंगे ये बड़ी सौगातें, जानें क्या है प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/37b7bec13b28b45082510dca701f232f1685600446345584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Ashok Gehlot Barmer Visit: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से हटाकर सत्ता पर काबिज होने को बेकरार हैं. सरकार के विरोध आंदोलन कर रही हो वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार को रिपीट करने के लिए कार्यकाल में किए गए. कार्यों को गिना कर जनता के बीच जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 जून को दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे. पचपदरा में रिफाइनरी के कार्यों का फीडबैक लेने के बाद आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम के 2 जून के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन सहित स्थानीय नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.
बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि 2 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से उत्तरलाई एयरबेस पहुंचेंगे. वहां से सीएम हेलीकॉप्टर से पचपदरा निर्माणाधीन रिफाइनरी साइड की विजिट कर एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ रिफाइनरी की प्रगति रिपोर्ट पर बैठक करेंगे. उसके बाद 1:00 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित सभा में पहुंचेंगे. वहां पर पहले महंगाई से राहत और प्रशासन गांव के संग अभियान कैंप का निरीक्षण करेंगे. साथ ही बाड़मेर जिले के लिए 15 नए कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे उसके बाद आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा प्रशासन
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अन्य जिले से भी पुलिस जाप्ता मंगवाया गया है. वहीं, पचपदरा रिफाइनरी विजिट के बाद बाड़मेर आदर्श स्टेडियम सभा स्थल का भी अधिकारियों के साथ जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था की देखी जा रही है. सीएम गहलोत 2 जून की रात को सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे.
सीएम गहलोत से नाराज हैं वन मंत्री और बायतु विधायक
वन मंत्री हेमाराम चौधरी और बायतु विधायक हरीश चौधरी पिछले कुछ समय से सीएम गहलोत से नाराज चल रहे हैं. अपनी ही सरकार और सीएम गहलोत को घेरने का एक मौका दोनों कभी नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही कलह और खींचतान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट कि सुलह करा दी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बाड़मेर जिले के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी हरीश चौधरी कर्नल सोनाराम स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
फिलहाल, सीएम गहलोत के 2 जून के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. देखना यह है कि सीएम गहलोत के साथ मंच पर कौन कौन नेता नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Government Job: राजस्थान में संविदा पर मिल रही है यह सरकारी नौकरी, आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)