एक्सप्लोरर
Advertisement
CM गहलोत के जन्मदिन की होर्डिंग चुराने वाला गिरफ्तार, विपक्ष का तंज- 'पुलिस की सक्रियता को सलाम'
Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत के जन्मदिन की होर्डिंग चोरी हो गई और जब पुलिस ने समय रहते चोरों को पकड़ लिया तो विपक्ष ने सवाल किया कि आम जनता के साथ हुई चोरी की घटना पर क्या ऐसी ही कार्रवाई होगी.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का 3 मई को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को लेकर राजधानी जयपुर (Jaipur) में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई है. इसी बीच चोर कुछ होर्डिंग चोरी कर ले गए. इस मामले में विश्वकर्मा थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है. वहीं, होर्डिंग चोरी और पुलिस की सक्रियता को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष ने भी पुलिस पर तंज कसा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने इस बहाने अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कहा कि काश पुलिस आम जनता से जुड़े मामले में ऐसी ही भागदौड़ करेगी.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'ऐसी फुर्ती 'खास' के साथ 'आम' के लिए भी होती. राजस्थान में बच्चा चोरी, बकरा चोरी, गधा चोरी के बाद अब होर्डिंग की चोरी, वाह क्या बात है. अशोक गहलोत जी के जन्मदिन का होर्डिंग 24 घंटे के भीतर ही बरामद करने में पुलिस की सक्रियता काबिले तारीफ है.' राठौड़ ने आगे लिखा, 'राजस्थान पुलिस के मासिक अपराध प्रतिवेदन दिसंबर 2022 के अनुसार वर्ष 2022 में चोरी के 40,364 प्रकरण दर्ज हुए. 31,773 मामलों में एफआईआर और मात्र 7,401 प्रकरणों में चालान हुआ. उम्मीद है, पुलिस की ऐसी भागदौड़ आमजन के चोरी हुए सामानों की बरामदगी में भी दिखेगी.'
यह था पूरा मामला
इस पूरे मामले में पीछे कई बातें सामने आ रही हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के शुभकामनाओं का होर्डिंग महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की और से लगाया गया था. उसमें मुख्यमंत्री के 73वें जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर की जानकारी बताई गई थी. पोस्टर में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के पदाधिकारियों के भी फोटो लगे हुए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion