Ashok Gehlot in Mehngai Rahat Camp: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान जनता को राहत देने के लिए कदम उठा रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) में महंगाई राहत कैंप (Mehngai Rahat Camp) का आयोजन हो रहा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद इस कैंप में पहुंच रहे हैं और लोगों से बात कर रहे हैं. सीएम मंगलवार को महंगाई राहत कैंप के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. 


लोगों को समझाई योजना की थीम
सीएम अशोक गहलोत ने कहा बढ़ती महंगाई से पूरे देश की जनता को त्रस्त है. हमने जो महंगाई राहत कैंप लगाए हैं और जो योजनाएं दी हैं, उनसे महंगाई कम होगी. आम आदमी को घर चलाने में आसानी होगी. बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का घर चलना बहुत महंगा हो रहा है. सरकार के पास आपके जो टैक्स देते हो, उससे पैसा आता है. आपका पैसा आपके लिए है. यह हमारी योजनाओं की थीम है.



बुजुर्गों को समझाए पेंशन के फायदे
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बुजुर्ग पेंशन योजना के फायदे भावनात्मक उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि पेंशन मिलने पर बुजुर्गों को बहन-बेटी, दोहिते-दोहिती देने के लिए बहूओं के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ाता हैं. यहां पर बुजुर्ग और महिलाएं बैठी हैं. घर पर बहन-बेटी आती है तो उसे 50-100 रुपए देने होते हैं. हम बुजुर्गों को कम से कम 1000 दे रहे हैं.


"आपलोग समझते हैं पेंशन की अहमियत"
सीएम ने कहा कि इस पेंशन की अहमियत आपलोग जानते हैं. जैसे ससुराल से आपकी बेटी आपके घर आ गई तो उन्हें कुछ देने का मन होता है. पेंशन आने पर आप आसानी से दे सकते हैं. जब पेंशन नहीं हो तो कई बार बहुओं से पैसे मांगने पड़ते हैं. बहुएं कह देती हैं कि म्हारे कने तो पीसा कोनी हैं, जब बहुएं मना कर देती हैं तो बुजुर्ग का मन खराब हो जाता हैं.


इसके बाद वो खाना तक नही खाते हैं. बुजुर्ग का मूड खराब  हो जाता है कि बहु ने मना कर दिया है. अब जब सरकार की ओर से पेंसन आ रही है. आप चुपचाप बहन-बेटी व दोहिते-दोहिती को मुट्ठी बंद करके रुपए पैसे दे सकते हैं.


"हमारी पेंशन योजनाएं बहुत पॉपुलर"
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाएं बहुत पॉपुलर हो रही हैं. हमारी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा चल रही है. हम 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं. "केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें हमारी योजना से तंग आ गई हैं. ऐसा इसलिए कि उन्हें भी देनी पड़ेगी." सीएम गहलोत ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने कहा है आप 500 रुपये में गैस सिलेंडर दीजिए."


इन योजनाओं को मिलेगा लाभ-:
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना।
2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)।
3. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)।
4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना।
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)।
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)।
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह)
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना।
9. मुख्यंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए का बीमा)।
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए का बीमा)।


ये दस्तावेज लाने होंगे साथ :
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना- बिल पर अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर
गैस सिलेंडर योजना - गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम
महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर 
अन्य समस्त योजनाओं के लिए- जन आधार नंबर


यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections: मेवाड़ की 28 सीटों के केंद्र उदयपुर में 'किराए' पर कांग्रेस पार्टी! जानें क्या है इसकी वजह