Rajasthan News: 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की तरफ से घोषणाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा एलान किया. उन्होंने 89 करोड़ रुपए के तीन विकास कार्यों की उदयपुर को सौगात दी है. 18 करोड़ खर्च कर झल्लारा से प्रतापगढ़ के बीच सड़क चौड़ाईकरण का काम होगा. 54 करोड़ उदयपुर जिले के ऋषभदेव-सराडा-बलुआ-जगत-झामेश्वर में सड़क नवीनीकरण पर खर्च किए जाएंगे. सीएम गहलोत ने जयपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया. 


सीएम अशोक गहलोत ने दी तीन विकास कार्यों की सौगात


17 करोड़ की लागत से झाडोल-देवास-गोगुंदा सड़क का चौड़ीकरण कार्य होगा. तीनों विकास कार्यों के मई 2023 तक पूरा होने की तारीख निर्धारित की गई है. उदयपुर से धरियावद-प्रतापगढ़ होकर मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. अन्य मार्गों पर भी भारी यातायात से लोगों को निजात मिलेगी. इससे पहले वल्लभनगर विधानसभा के लिए भी सीएम गहलोत ने घोषणाओं का भंडार खोल दिया था. कांग्रेस सरकार (Congress Government) की तरफ से लगातार मेवाड़ (Mewar) पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.


Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवार को स्मार्टफोन बांटेगी सरकार, 3 साल तक इंटरनेट होगा फ्री


विधानसभा चुनाव में मेवाड़ को साधने पर पार्टी का फोकस


विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मेवाड़ को जीतना जरूरी है. मेवाड़ पर फतह पा लेनेवाली पार्टी ही सत्ता में आती रही है. इसलिए मेवाड़ पर विशेष फोकस किया जा रहा है. मेवाड़ में कांग्रेस का चिंतन शिविर (Chintan Shivir) हो चुका है. कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौतियों और गठबंधन की संभावना पर चर्चा की गई थी. शिविर में आम आदमी पार्टी को बीजेपी की 'बी' टीम बताया गया था. चिंतन शिविर में वन फैमिली-वन टिकट, संगठन में युवाओं को 50 फीसद आरक्षण, देशभर में पदयात्रा निकालने जैसे कई अहम फैसले लिए थे. राहुल गांधी ने शॉर्टकट के बजाए पसीना बहाने की सलाह दी थी.


Rajasthan News: अब NCRB की रिपोर्ट पर सचिन पायलट ने अपनी सरकार को दी सलाह, जानें- क्या कहा?