Raipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रों के लिए उपहार का पिटारा खोला है. स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को गहलोत सरकार अब 3 साल फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टैबलेट देने जा रही हैं. प्रदेश के 8वीं, 10वीं और 12वीं में नंबरों के आधार पर 93 हजार होनहार स्टूडेंट्स को टैबलेट का उपहार मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के स्टेट लेवल मुकाबलों की शुरुआत के मौके पर रविवार को एसएमएस स्टेडियम में इसकी घोषणा की हैं.
कोरोना के कारण नहीं बाटे गए टैबलेट
सीएम गहलोत होनहार छात्रों के लिए इसकी घोषणा करते समय कहा कि पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने होनहार छात्रों को लैपटॉप दिए थे. जिससे स्टूडेंट्स को आईटी की शिक्षा मिल सकी. पिछली सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था. युवाओं के हित में हम फिर इस योजना को शुरू कर रहे हैं. बीते 3 साल में कोविड के कारण इनका वितरण नहीं हो सका है, इसलिए करीब 93,000 बच्चों को इस साल टैबलेट बांटे जाएंगे.
Bharatpur News: भरतपुर में पकड़ी गई दो अवैध हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार
तीन साल तक मुफ्त मिलेगा इंटरनेट
इससे पहले प्रदेश की महिला मुखिया को 3 साल की फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ फ्री एंड्राइड फोन देने की घोषणा की थी और अब प्रदेश के 8वीं, 10वीं और 12वीं में नंबरों के आधार पर 93 हजार होनहार स्टूडेंट्स को टैबलेट देने जा रही हैं. छात्रों को मिलने वाली टेबलेट 3 साल तक इंटरनेट मुक्त होगा. जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी. रविवार को ग्रामीण ओलंपिक का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया. यह मुकाबला तीन दिनों तक चलेगा. इस तीन दिनों के मुकाबले की शुरुआत रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने की. इस मौके पर राज्य के सभी जिलों के 330 टीमों के 3 हजार 696 खिलाड़ी मौजूद रहे. फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता टीमों को 7 लाख 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा शहरी ओलंपिक 26 जनवरी से शुरू होगा.