Ashok Gehlot Reply to PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को विकास को लेकर जमकर घेरा. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमले का जवाब दिया है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है. आइए जानते हैं सीएम गहलोत ने क्या कुछ कहा.
 
'एक दिन में नहीं बना ये देश'
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कह, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज नाथद्वारा के सरकारी कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरी उपस्थिति में राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए था. पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे लाइन, बिजली की लाइन और मेडिकल कॉलेज पहले ही क्यों नहीं खोल दिए गए? संभवत: मोदीजी भूल गए कि जैसा संवरा हुआ देश उन्हें मिला वो आजादी के 67 साल के विकास के बाद मिला. ये देश एक दिन में नहीं बना है."
 
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे लिखा, "1947 में अंग्रेज जैसा भारत छोड़कर गए तब भारत में बिजली की इंस्टॉल्ड कैपिसिटी केवल 1362 मेगावॉट थी जो 2014 तक करीब 2.5 लाख मेगावॉट हो गई. ये महज एक उदाहरण है. शिक्षा, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, IT समेत हर क्षेत्र में 1947 से आज तक इसी तरह उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी हुई है." 


'नेताओं का करना चाहिए धन्यवाद'
सीएम ने ये भी कहा, "आज के पीएम मोदी के भाषण का भावार्थ ऐसा था जैसे किसी 21 साल के नौकरी में आए युवा को बोला जाए कि आप 20 साल पहले ही नौकरी में क्यों नहीं आ गए. मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील करना चाहूंगा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में सरकारी कार्यक्रमों में आपको अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान करने की बजाय उनका धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसा देश पीएम मोदी को सौंपा जिसके कारण आज वो दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं."


ये भी पढ़ें


PM Modi Rajasthan Visit: 'आपको समझना चाहिए ये मोदी है और...', आबूरोड में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री