Ashok Gehlot in Bhilwara: राजस्थान विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. वहीं, इसके कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव 2024 भी आने वाले हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के जरिए विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है. इसी बीच भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन का जिक्र करते हुए बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जिक्र किया. 


सीएम गहलोत ने कहा, 'विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन बनाने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की खास भूमिका है. INDIA नाम का गठबंधन बनने से हर कोई प्रभावित हुआ है. चाहे पीएम मोदी हों, एनडीए, आरएसएस या बीजेपी.' गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन में अपने संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'हमने समान विचार वाले लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया.'



'हम पहले से 'भारत जोड़ो' की बात कर रहे'
सीएम ने आगे कहा, 'वह INDIA को देखकर घबरा रहे हैं और वे अब इंडिया का नाम भारत रखने जा रहे हैं. संविधान में 'इंडिया दैट इज भारत' है. हम पहले ही 'भारत जोड़ो' बोल रहे हैं, लेकिन आप रोज़ कुछ नया ला रहे हैं.' सीएम ने आगे कहा कि आजादी के पहले भी कांग्रेस ने इस देश के लिए लड़ाई लड़ी है, अब भी लड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से बीजेपी, आरएसएस और पीएम की चूलें हिल गई हैं. 


अनुराग ठाकुर ने लगाया कयासों पर विराम
गौरतलब है कि हाल ही में G-20 के लिए राष्ट्रपति की तरफ से  छापे गए निमंत्रण पत्रों में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा था, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अब देश का नाम बदलकर आधिकारिक तौर पर भारत किया जाएगा. हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है. अनुराग ठाकुर ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है ये केवल अफवाह है. भारत देश के राष्ट्रपति के लिए 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखाय गया है, इसमें क्या हुआ?


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड, खुद को दिए 100 में से इतने नंबर