Rajasthan: नाथद्वारा में बोले CM अशोक गहलोत- 'बनी रहे बीजेपी-कांग्रेस के साथ होने की परंपरा...'
PM Modi Rajasthan Visit: CM गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं कि कांग्रेस-बीजेपी एक साथ है, यह परंपरा देश में बनी रहे. पक्ष-विपक्ष का मेल बना रहे. विपक्ष को पर्याप्त सम्मान मिले.
![Rajasthan: नाथद्वारा में बोले CM अशोक गहलोत- 'बनी रहे बीजेपी-कांग्रेस के साथ होने की परंपरा...' CM Ashok Gehlot in Nathdwara Talks About PM Modi BJP Congress Khalistan Ola Uber Act RTH Bill Rajasthan: नाथद्वारा में बोले CM अशोक गहलोत- 'बनी रहे बीजेपी-कांग्रेस के साथ होने की परंपरा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/8eac331913775a3615047d3c2ad9a8d11683719608355210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot in Nathdwara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह नाथद्वारा (राजसमंद) पहुंचे, जहां सीएम गहलोत उनके साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा, 'राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले पैसा थोड़ा ज्यादा लगता है. अब हम गुजरात से काफी आगे बढ़ चुके हैं. पहले राजस्थान और कर्नाटक सबसे पीछे था, लेकिन आज राजस्थान की स्थिति पहले से काफी बेहतरी आई है.'
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सुशासन चल रहा है. इस मामले मं राज्य पूरे देश में दूसरे नंबर पर है.' इसके अलावा, सीएम गहलोत रेल लाइन को लेकर पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपको पत्र लिखता रहा हूं, हमारे जिला हेड़ क्वार्टर करौली और भी रतलाम से डूंगरपुर-बांसवाड़ा रेल लाइन बननी चाहिए. ईआरसीपी की बात मैं बार-बार पीएम से कहता हूं. 13 जिलों की योजना है, जयपुर और टोंक में आपने जिक्र किया था, इसको लेकर आप काम आगे बढ़वाएं. हम चाहते हैं कि लोगों को पीने का पानी मिले.'
ओला-ऊबर के लिए एक्ट पास करने की बात
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'राइट टू हेल्थ को लेकर हमने कानून पारित किया है, उसका अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. राइट टू सोशल सिक्योरिटी के कानून की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. राइट टू हेल्थ का देश में कानून बने और इन कामों में विकास होना चाहिए.' वहीं सीएम ने ऊबर और ओला वालों के लिए भी एक्ट पास करने की बात कही है.
'बना रहे पक्ष-विपक्ष का मेल'
इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा, 'उज्ज्वला योजना आपने लागू की थी, उसका बहुत असर था. हमने 500 रुपये में सिलेंडर दिए हैं, तो आप भी इस दिशा में काम करें.' लोकतंत्र में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं कि कांग्रेस-बीजेपी एक साथ है, यह परंपरा देश में बनी रहे. वहीं, खालिस्तान को लेक भी अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन खालिस्तान बनने नहीं दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि आपका मैसेज देश को बांधकर रखे. पक्ष-विपक्ष का मेल बना रहे. विपक्ष को भी पर्याप्त सम्मान मिले.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: नाथद्वारा में पीएम मोदी ने किए श्रीनाथ जी के दर्शन, हर गुजराती के लिए खास है ये मंदिर, जानिए इसकी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)