Rajasthan Digifest In Jaipur: जयपुर (Jaipur) के बिड़ला सभागार में शनिवार को दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट (Rajasthan Digifest) की शुरूआत हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने समारोह में युवाओं से कहा कि राजीव गांधी सिर्फ 40 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बन गए थे. वे ही देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए पहली बार कम्प्यूटर क्रांति लाए थे. आज उसी का असर यहां युवाओं के उत्साह, कार्य के प्रति समर्पित भाव और नवाचारों में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा विजन ‘टेक्नोलॉजी फॉर ऑल‘ का है. इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
युवाओं को समर्पित होगा अगला बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवाओं का उत्साह राजस्थान प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. युवा किसी भी क्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं. राज्य सरकार भी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व प्रोत्साहन में अहम निर्णय ले रही है. इसी दिशा में अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा. उन्होंने युवा हितों में बेहतर निर्णयों के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव भी मांगे.
सीएम ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
फेस्ट में सीएम गहलोत ने सूचना तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं के नवाचारों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया. प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा ने बताया कि यह दो दिवसीय फेस्टिवल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है. इस दो दिवसीय बहुआयामी आयोजन का उद्देश्य युवाओं, स्टार्टअप्स, निवेशकों, कॉरपोरेट्स, भागीदारों और शिक्षाविदों को एक मंच पर लाना और बड़े पैमाने पर सरकार और जनता के साथ बातचीत और सहयोग की सुविधा प्रदान करना है.
स्टार्टअप की सबसे बड़ी प्रदर्शनी
यह एक साझा मंच पर राज्य के स्टार्टअप द्वारा उत्पादों और सेवाओं की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है, जिसमें राज्यभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों और एटीएल का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार्टअप्स अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे. इन सभी स्टार्टअप को उत्पादों एवं सेवाओं की सीधी खरीद के लिए सरकारी अधिकारियों के सामने उनकी बातचीत व पिच की सुविधा मिल रही है. स्टार्टअप बाजार में उत्पाद आधारित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 30 स्टार्टअप को अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री का अवसर दिया जा रहा है.
सीएम को सिविल सोसायटी ने दिए सुझाव
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सिविल सोसायटी से निखिल डे व उनकी टीम ने प्रदेश की उन्नति में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग संबंधित सुझाव दिए. मुख्य सचिव उषा शर्मा, वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त आशीष गुप्ता सहित राज्य सरकार के उच्चाधिकारी, देशभर से आए सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, आईटी सेक्टर के विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: