Ashok Gehlot Meets Junaid-Nasir Family: हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो में राजस्थान के दो युवकों (जुनैद और नासिर) के कंकाल बरामद किए गए थे. मामला गुरुवार (16 फरवरी) का है. अब मंगलवार (21 फरवरी) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मृतकों के परिवार से मिले. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. 


अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की. इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.'



गौरतलब है कि भिवानी में हुए जुनैद-नासिर हत्याकांड का मामला गर्माता जा रहा है. विपक्ष लगातार इस मामले में अशोक गहलोत सरकार पर हमला साध रहे थे, क्योंकि अभी तक न ही अशोक गहलोत और न ही सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, मंगलवार दोपहर को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे मृतकों के परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. 


अशोक गहलोत ने की थी कड़ी निंदा
हत्याकांड के कुछ दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर टिप्पणी की थी. शुक्रवार 17 फरवरी को सीएम गहलोत ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए इस कांड को निंदनीय बताया था. वहीं, राजस्थान और हरियाणा पुलिस के समन्वय के साथ काम करने की बात कही थी.


असदुद्दीन ओवैसी भी पीड़ित परिवार से मिले
इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और माता-पिता से बातचीत की. ओवैसी के आने के बाद से परिवार के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी.


क्या है भिवानी हत्याकांड?
16 फरवरी को भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद के शव हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में मिले थे. आरोप है कि इसके एक दिन पहले कथित तौर पर कुछ 'गो रक्षक' उन्हें उठाकर ले गए थे. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ केस दर्ज किया औऱ राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कार्रवाई जारी है. 


यह भी पढ़ें: Junaid-Nasir Murder: ब्लैंक तस्वीर के जरिए ओवैसी का निशाना, कहा- 'अशोक गहलोत परिवार से कर रहे मुलाकात'