Ashok Gehlot on Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. वहीं बिहार के सियासी संग्राम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा इस नापाक गठबंधन का टूटना तय था. बिहार की राजनीति को लेकर उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा लोकतंत्र का गला घोट कर बिहार में सरकार बनाने के लिए बने इस नापाक गठबंधन का टूटना तय था. इनकी तानाशाही प्रवृत्ति से गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और अब महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. ये लोकतंत्र के हत्यारे है, सविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देश इनको माफ नही करेगा.


बीजेपी से नाता तोड़ जदयू नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल फागु चौहान को सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. नीतीश कुमार अब महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं.


बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं- तेजस्वी यादव


वहीं बिहार के सियासी हलचल पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार ने अपना काम किया, इन्होंने नरेंद्र मोदी के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया. बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि बीजेपी उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है, हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ.


C Voter Survey: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में किसे होगा फायदा? सी वोटर के त्वरित सर्वे में लोगों ने चौंकाया


तेजस्वी से बोले नीतीश कुमार- नया अध्याय शुरू करें


 राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया. महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायकों समेत 7 पार्टियां हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव से कहा, 2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं और एक नया अध्याय शुरू करें.


Bihar New Government Formation: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा 164 विधायकों के समर्थन वाला पत्र, जानें- किस पार्टी के कितने नेता शामिल?