CM In Baran: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां में बड़ा बालाजी तीर्थ धाम में नवनिर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का भव्य लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे गर्व है कि मनुष्यों के लिए आधुनिक अस्पताल तो बहुत देखें है, लेकिन यह देश में पहला अस्पताल है, जहां पशु-पक्षियों के इलाज के लिए दो आपरेशन थियेटर, आईसीयू, इनडोर व आउटडोर वार्ड, जांच के लिए एक्सरे व सोनोग्राफी, लेबोरेट्री, बाहर से बीमार व घायल पशु-पक्षियों को लाने के लिए स्वचालित एम्बुलेंस, नस्ल सुधार केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी.


प्रत्येक पंचायत में नंदीशाला व गौशाला खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गौवंश रक्षा व संवर्धन के लिए हमने पहली बार गोपालन मंत्रालय बनाया और उसकी जिम्मेदारी प्रमोद जैन भाया को सौंपी. 20 साल पहले मैने बारां में गौशाला का उद्घाटन किया था. आज पूरे प्रदेश में ऐसी अदभुत गौसेवा देखकर मुझे गर्व महसूस होता है. हमने इस बजट में प्रदेश में पंचायत स्तर पर एक नंदीशाला खोलने के लिए 1.40 करोड़ रुपये और पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के लिए 90 लाख रुपये की घोषणा की है. मेरा अनुरोध है कि प्रदेश में सेवाभावी संस्थाए गौवंश की सेवा के लिए आगे आएं.


आधुनिक अस्पताल देखकर में आश्चर्यचकित हूं
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गौवंश में लम्पी संक्रमण फैलने के बाद हमने बजट में प्रत्येक मृतक गाय के लिए 40 हजार रुपये देने की घोषणा की है. दुधारू पशुओं के लिए दो पशुओं के लिए 40-40 हजार रुपये की बीमा योजना प्रारंभ की है. इससे 80 हजार की मदद मिल सकेगी. प्रदेश में सभी गौशालाओं को छह माह की अनुदान राशि नौ माह तक कर दी गई है. मैं बड़ा के बालाजी से प्रदेश में जीवमात्र के कल्याण की कामना करता हूं. मनुष्यों की तरह पशु-पक्षियों के लिए ऐसा आधुनिक अस्पताल देखकर मैं स्वयं आश्चर्यचकित हूं.  


प्रदेश की गौशालाओं को रिकॉर्ड अनुदान
खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि हम नंदेश्वर की पूजा करते हैं, लेकिन आज सड़कों पर गौवंश की दुर्दशा देखकर मन द्रवित हो जाता है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने मार्च, 2021 में प्रदेश का गौ संवर्धन सम्मेलन कर सभी गौशालाओं से सुझाव लिए.पिछली बीजेपी सरकार ने गौशालाओं को पांच साल में मात्र 400 करोड़ का अनुदान दिया. इससे गौसेवक परेशान होते रहे. जबकि, गहलोत सरकार ने 2500 से तीन हजार करोड़ रुपए का अनुदान देकर सभी गौशालाओं को संबल प्रदान किया है.


किसी भी राज्य में गौवंश के लिए इतना बजट नहीं
मंत्री ने कहा कि मालवा के गौसेवक संत पंडित कमल किशोर नागरजी की भावना के अनुरूप प्रदेश में गौवंश संरक्षण के लिए एक हजार करोड़ का बजट पारित करवाया. देश के किसी भी राज्य में गौवंश के लिए इतना बजट नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर लम्पी वायरस के दौरान नागौर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर जिलों सहित गुजरात का दौरा किया. बारां जिले की सड़कों पर टीकाकरण का अभियान चलाया गया.


विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने समारोह की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, गौपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, बारां विधायक पानाचंद मेघवाल ने हाईटेक अस्पताल परिसर में गौपूजा भी की.


यह भी पढ़ें: BBC IT Survey: CM अशोक गहलोत बोले- सरकार देश के सामने स्पष्ट करें, BBC पर छापे क्यों मारे गए?