Gujarat Assembly Election: सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
Rajasthan News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने पूरी तरह से कमर कस ली है. कांग्रेस गुजरात चुनाव के लिए प्रचार में जुटी हुई है और पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को भी शामिल किया गया है. वहीं गुजरात चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की बीजेपी गुजरात में घबरा गई है.
माउंट आबू में सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारा संकल्प है कि गुजरात में सरकार बनाएं. वहां मौजूदा सरकार के विरोध में लहर है. बीजेपी इतनी घबरा गई है कि प्रधानमंत्री मोदी हर सप्ताह गुजरात आ रहे हैं. बीजेपी घबरा गई है इसलिए अंत में ये यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात की गई है.''
सीएम अशोक गहलोत ने आबूरोड के मानपुर तिराहा पर पहुंचने पर आमजन से मुलाकात की. यहां पर सीएम अशोक गहलोत ने आबूरोड में मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा के साथ इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात कर यहां मिलने वाले भोजन पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने आबूरोड में इन्दिरा रसोई निरीक्षण के बाद बाहर मौजूद लोगों से बातचीत की. इस बातचीत में चिरंजीवी योजना के कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. सीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि चिरंजीवी योजना से लाखों लोगों को निशुल्क इलाज मिल चुका है और उनका जीवन आसान हो गया है.
कई समुदायों को साधने की कोशिश कर रही है कांग्रेस
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस कई समुदायों को साधने की कोशिश कर रही है ताकि बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके. कांग्रेस सत्ता में वापस आने के लिए आदिवासी, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा वर्ग और पटेल समुदाय को साधने में लग गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
