Rajasthan Assembly Election 2023: महंगाई राहत कैंप से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि रंधावा, गहलोत और डोटासरा 17 अप्रैल को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन संवाद करेंगे.
उन्होंने बताया कि अगले दिन 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर और 20 अप्रैल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर व झुंझुन जिलों के विधायकों से भी चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायकों से होगा वन-टू-वन संवाद
स्वर्णिम चतुर्वेदी के मुताबिक वन-टू-वन संवाद में सभी विधायकों से स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया जायेगा. प्रस्थावित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 19 अप्रैल को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला होगी.
कार्यशाला में एआईसीसी और पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, सांसद और सांसद प्रत्याशी, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य सरकार के मंत्रीमंडल सदस्य, विधायक और विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकाय अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे.
गौरतलब है कि सचिन पायलट के अनशन से कांग्रेस पसोपेश में है. कांग्रेस का कार्यक्रम ऐसे समय है जब सचिन पायलट भी झुंझुन और जयपुर के दौरे पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एक साथ दौरे से राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.