Ashok Gehlot OSD Shares PM Modi Video: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलतो के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. लोकेश शर्मा ने पीएम का वीडियो अपलोड कर एक कैप्शन भी लिखा है- 'प्रधानमंत्रीजी का ये वीडियो जरूर देखना चाहिए...'


दरअसल, पूरा मामला यह है कि लोकेश शर्मा ने लिखा, 'कल (गुरुवार को) विधानसभा में मुख्यमंत्री जी ने जबसे तथ्यों के साथ BJP की और अपनी सरकार का 4 साल का काम दिखाया है, उसके बाद विपक्ष को अनर्गल आरोप के सिवा कोई जवाब नहीं सूझ रहा! उन्हें प्रधानमंत्रीजी का ये वीडियो जरूर देखना चाहिए, जिसमें वे बताते हैं 'आरोप और आलोचना के बीच में बहुत बड़ी खाई है!!''



इस वीडियो के जरिए लोकेश शर्मा बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने चार साल में इतना काम किया है, जितना बीजेपी शासनकाल के चार साल में नहीं हुआ था. 


वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया आलोचना और आरोप के बीच अंतर
प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि आलोचना करने के लिए बहुत मेहनत और अध्ययन करना पड़ता है. आलोचना करने के लिए आपको भूत-भविष्य और वर्तमान सब कुछ देखकर स्थिति की तुलना करनी पड़ती है. बड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर आलोचना संभव होती है. आजकल शॉर्टकट का जमाना है, अब ज्यादातर लोग केवल आरोप लगाते हैं, आलोचना नहीं करते. पीएम मोदी कहते हैं कि आरोप और आलोचना के बीच में बहुत बड़ी खाई है. हम आरोपों को आलोचना न समझें. आलोचना एक प्रकार से वह चीज है, जो हमें समृद्ध बनाती हैं. वहीं, आरोप वह है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूर नहीं है. 


सीएम गहलोत ने बीजेपी से किए थे बड़े सवाल
बीते गुरुवार को राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुछ सवाल किए थे. सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान राजस्थान में 266 प्राइमरी स्कूल, 21 जिला अस्पताल, 41 उप जिला अस्पताल, 500 उपकेंद्र, 8 सैटेलाइल अस्पताल खोले, जबकि साल 2013 से 2018 में तत्तकालीन बीजेपी सरकार ने बच्चों के भविष्य और जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया था.


वहीं, चुनावी साल में राजस्थान के बीजेपी नेता लगातार गहलोत सरकार पर हमला बोल रहे हैं, जिसका जवाब सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर दिया है.


यह भी पढ़ें: Bharatpur: छात्रसंघ कार्यालय के लिए स्थानीय विधायक की सहमति जरूरी क्यों? ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प