Rajasthan: CM अशोक गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, मंत्री गजेंद्र शेखावत के फोन टैपिंग से जुड़ा है मामला
Gajendra Shekhawat Viral Audio: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि शर्मा जांच में देरी कर रहे हैं.
Delhi Police Summons Ashok Gehlot OSD: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) को जुलाई 2020 के फोन टैपिंग मामले में समन जारी किया है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि लोकेश शर्मा को बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है. इसके पहले ओएसडी का बयान छह दिसंबर 2021 और 14 मई 2022 को दर्ज किया गया था.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दी थी राहत
इसी मामले में तीन जुलाई 2021 को दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को कह कर कुछ राहत दी थी. इसके बाद लोकेश शर्मा ने प्राथमिकी रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था.
दिल्ली पुलिस ने दाखिल की याचिका
इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट के अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका भी दायर की. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि शर्मा जानबूझकर जांच में देरी कर रहे हैं. जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा और अन्य पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
वायरल हुए थे कथित ऑडियो क्लिप
दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 25 मार्च 2021 को प्राथमिकी दर्ज की. जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के कथित ऑडियो क्लिप, जिसमें वह राजस्थान सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के बागी नेताओं से बात कर रहे थे, वायरल हो गए थे.
सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच जुबानी जंग
जानकारी हो कि इस मामले को लेकर राजस्थान में जमकर राजनीति हुई थी. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आमने सामने आ गए थे. दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग भी चली थी. इस दौरान दोनों के बीच ट्वीट पर ट्वीट चल रहे थे. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था.