Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने उठाया हाथों में गदा, बजरंग दल विवाद बोले- ' बजरंग दल हो या पीएफआई'....
Rajasthan: सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन स्टेट बनाना है.
![Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने उठाया हाथों में गदा, बजरंग दल विवाद बोले- ' बजरंग दल हो या पीएफआई'.... CM Ashok Gehlot raised mace in his hands in Chittorgarh said About Bajrang Dal controversy Ann Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने उठाया हाथों में गदा, बजरंग दल विवाद बोले- ' बजरंग दल हो या पीएफआई'....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/2da55b9ae4ffbe8d3fca52032f2095821683272440590658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कर्नाटक (Karnataka) में बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने के विवाद को लेकर कांग्रेस (Congress) पर बीजेपी (BJP) लगातार हावी हो रही है. बीजेपी कांग्रेस के नीचे से लेकर शीर्ष तक के नेताओं को आड़े हाथों ले रही है. ऐसे में बात संभालने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में भगवान हनुमान जी का गदा उठा लिया.
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा "बजरंग दल हो या पीएफआई, हमें किसी से दिक्कत नहीं. अच्छे लोग आएं और सेवा कार्य करें. सरकार उनका सहयोग करेगी. " सीएम गहलोत चित्तौड़गढ़ के पहुंचे और यहां राहत कैम्प में लोगों से बातचीत की. इसके बाद वो मंच पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें गदा और हल भेंट किया. इसके बाद गहलोत ने संबोधन शुरू किया.
सीएम गहलोत ने क्या कहा
सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा "2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन स्टेट बनाना है. अब राजस्थान मॉडल के रूप में जाना जाने लगा है. सीएम ने कहा मैं परमानेंट सीएम नहीं हूं, लेकिन राजस्थान की सेवा हमेशा करता रहूंगा" सीएम ने आगे कहा कि र्नाटक में पीएम मोदी बजरंग दल के नाम से वोट मांग रहे थे.क्या जो बीजेपी को वोट दे वही हिन्दू माना जाए. यह लोकतंत्र नहीं है.
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी मेरी तारीफ मित्रतावश नहीं, गुस्से में करते हैं. वो इतने खतरनाक हैं कि क्या पता चुनाव आते-आते क्या हो. बता दें इन दिनों सीएम गहलोत मेवाड़ की 28 सीटों को साधने के लिए मेवाड़ दौरे पर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत पहले उदयपुर, फिर बांसवाड़ा, चितौड़गढ़ के बाद राजसमंद पहुंचे .
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)