Rajasthan: 'उपराष्ट्रपति बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं, कोई तुक नहीं, लोग...', बोले सीएम अशोक गहलोत
Rajasthan Assembly Elections 2023: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस महीने पांच बार राजस्थान का दौरा किया है. उप-राष्ट्रपति के दौरे की टाइमिंग को लेकर सीएम गहलोत ने सवाल उठाए हैं.
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पीएम मोदी और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के राजस्थान दौरे को लेकर सवाल उठाया है. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उप-राष्ट्रपति के बार-बार आने का कोई तुक नहीं है. लोग क्या सोचेंगे. वह इसी महीने पांच बार दौरा कर चुके हैं.
जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, ''पीएम मोदी ने इस साल 9 बार राजस्थान का दौरा किया है. हम उनका स्वागत करते हैं. उप-राष्टप्रति अप-डाउन कर रहे हैं. चार हेलिकॉप्टर से पांच जगह का दौरा करेंगे. गवर्नर साहब हों या उप-राष्ट्रपति हम सभी का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री जब आए तो प्रोटोकॉल में कोई नहीं आया, न गवर्नर आए और न मंत्री और न कोई अधिकारी आए.''
बार-बार आएंगे तो लोग क्या सोचेंगे- सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने आगे तंज करते हुए कहा, ''मैं चाहूंगा कि उप-राष्ट्रपति कभी राष्ट्रपति बन जाएं तो हम उनका स्वागत करेंगे. अभी जो वह सुबह-शाम आ रहे हैं. कोई तुक नहीं बनता है. क्या तुक है, राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं. आप बार-बार आएंगे तो लोग क्या समझेंगे आपके बारे में. किसी भी सरकार हो, संवैधानिक संस्थानों का मान और सम्मान होना चाहिए.''
मैं नहीं करता कोई भेदभाव- गहलोत
सीएम गहलोत ने पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत को याद करते हुए कहा, ''मैं ऐसे मामले में राजनीतिक रूप से भेदभाव नहीं करता. जब भैरों सिंह शेखावत उप-राष्ट्रपति बने थे तो मैंने उनका शानदार स्वागत किया था. लेकिन अब उप-राष्ट्रपति बार-बार आ रहे हैं. इस महीने में वह पांच बार राजस्थान आ चुके हैं.'' जगदीप धनखड़ इन दिनों राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को बाड़मेर में आईसीएआर के क्षेत्रीय बाजरा केंद्र का शिलान्यास किया है. इसके बाद वह जोधपुर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने लॉ के छात्रों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- Watch: DJ पर पत्नी के साथ डांस करते-करते अचानक गिरा युवक, हो गई मौत, साली की शादी में नाच रहा था जीजा, देखें वीडियो