Rajasthan: CM गहलोत ने राजस्थान पुलिस महकमे को दिए 201 करोड़ रुपये, पुराने थानों और चौकियों का निखरेगा रूप
Rajasthan: इस फैसले से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी. आमजनों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकेगा. साइबर थानों से साइबर अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी.
Rajasthan Police: राजस्थान विधानसभा में शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले प्रदेश सरकार पिछली सभी बजट घोषणाओं को पूरा करने में लगी है. इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को राजस्थान पुलिस महकमे को 201 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. इस राशि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुराने पुलिस थानों और चौकियों का रूप निखारेंगे. इसके साथ ही 26 नए थाने, तीन साइबर थाने और 16 पुलिस चौकियों का निर्माण करवाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में नौ नये एसपी और सीओ कार्यालय भी बनवाएं जाएंगे.
करोड़ों रुपए की लागत से होंगे यह काम
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में एसपी और सर्किल कार्यालयों, नये नवीन पुलिस थानों और पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रुपए दिये हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर एवं मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों का निर्माण करवाने के लिए 25.37 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में 26 नये थानों और तीन साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रुपए, 16 पुलिस चौकियों का निर्माण करवाने के लिए 13.15 करोड़ रुपए, 16 पुलिस थानों का जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण करवाने के लिए 55.02 करोड़ रुपए और नौ नये एसपी और सर्किल कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
कानून व्यवस्था कायम रखने में होगी आसानी
मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी. इससे आमजनों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकेगा. साइबर थानों के निर्माण से प्रदेशभर में साइबर अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने साइबर थानों समेत नए पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और प्रशासनिक भवनों के निर्माण की पहले बजट घोषणा की गई थी. इसी घोषणा के तहत क्रियान्विति के लिए यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है.