Rajasthan News: देश भर में महिला आरक्षण बिल पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. जहां एक ओर केंद्र सरकार और बीजेपी इस बिल ऐतिहासिक बता रहे है. वहीं विपक्ष लगातार इस बिल पर सवाल उठाते हुए इसे बीजेपी का चुनावी हथकंड़ा बता रहा है. इसी बीच महिला आरक्षण बिल को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. आज जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ये बिल एक क्रांतिकारी कदम है, बशर्ते इसे ईमानदारी से लागू किया जाए और इसमें सभी वर्गों की महिलाओं को हिस्सेदारी मिले.
महिला आरक्षण बिल पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कल सोनिया गांधी ने कहा कि यह राजीव गांधी का सपना था. हमें खुशी है कि सोनिया गांधी के 22 साल के लगातार प्रयास के बाद अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर आप भारत में महिलाओं को महत्व देते हैं, तो यह एक क्रांतिकारी कदम है.
सभी वर्गों की महिलाओं को मिले आरक्षण का लाभ
महिला आरक्षण बिल की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि संसद में इस बिल को लेकर संविधान संशोधन किया गया ये बड़ी बात है. हालांकि इस आरक्षण को ठीक वैसे ही लागू किया जाना चाहिए जैसे एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण पंचायत राज के अंदर, स्थानीय शासन के अंदर लागू है. साथ ही इस महिला आरक्षण का लाभ समाज के तमान वर्गों की महिलाओं तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में बहस के दौरान सदस्यों को ऐसा रास्ता निकालना चाहिए कि सभी वर्गों की महिलाओं को आरक्षण भी मिल जाए और किसी वर्ग को नुकसान ना हो. उन्होंने कहा कि जैसे पंचायती राज के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिला है. केंद्र सरकार को ठीक वैसा की प्रावधान महिला आरक्षण बिल में भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: