Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी पर मोदी सरनेम संबंधी बयान के जरिए ओबीसी का अपमान करने के आरोप लगाने को लेकर बीजेपी की आलोचना की और सवाल किया कि क्या नीरव मोदी ओबीसी है?
'मैं खुद ओबीसी और तीन बार का मुख्यमंत्री'
राजघाट पर अशोक गहलोत ने कहा कि 2017 गुजरात विधानसभा में जिस तरह नरेंद्र मोदी ने नीच शब्द को अपमान बता कर फायदा उठाया वैसे ही देश भर में करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी और पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि क्या मैं ओबीसी नहीं हूं? मैं तीन बार का मुख्यमंत्री हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी नहीं हैं क्या? उन्होंने कहा कि मैं अपनी कम्यूनिटी का असेम्बली में एक ही मेंबर हूं और बार-बार मैं सीएम बनता हूं.
'हमें इनको सबक सिखाना होगा'
उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी) केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ये लोग केवल मुखौटा पहने हुए हैं. हम सब को इस खतरे को समझना होगा, इनको सबक सिखाना होगा. बता दें कि मानहानि मामले में सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. इसी के साथ उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई है
'आजादी के बाद पहली बार आरोपों पर चुप्पी साधे हुए हैं पीएम'
अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों पर अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद की पहली घटना है कि प्रधानमंत्री जी आरोपों का जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि कोई मुद्दा आया हो, आरोप लगे लेकिन नेता उसपर जवाब देने को तैयार नहीं हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देखा कि कोई प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे रहा है. जवाब तो दूर प्रधानमंत्री तो अडानी का नाम लेने को भी तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: