Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की बीजेपी या आरएसएस से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन हिंसा को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. 


सीएम गहलोत ने रविवार को सांगानेर के पिंजरापोल गौशाला में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'आरएसएस के लोग हाल ही में मुझसे मिलने आए थे. मैंने उनसे कहा था कि वे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश दें. उन्हें देश की जनता को यह संदेश देना चाहिए कि हमें सब कुछ मंजूर है. हमें उनसे कोई दुश्मनी नहीं है और न ही होनी चाहिए.' गहलोत ने कहा, 'लेकिन हिंसा को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करना चाहिये.'


सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात


सीएम गहलोत ने कहा, 'किसी को भी हिंसा को स्वीकार नहीं करना चाहिए और जो लोग शासन कर रहे हैं उन्हें इसकी निंदा करनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी, जाति या धर्म के हों.' गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि देश में ऐसा माहौल बनाया गया है जो चिंताजनक है. इस अवसर पर गहलोत ने यह भी घोषणा की कि राज्य में गौशालाओं को केवल छह महीने के अनुदान के वर्तमान प्रावधान के बजाय प्रत्येक वर्ष नौ महीने के लिए सरकारी अनुदान मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेसहारा गायों को आश्रय प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1.56 करोड़ रुपये के अनुदान से प्रत्येक ब्लॉक में 'नंदी शालाएं' (गोशालाएं) खोली जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, बोले- बिना परमिशन ना निकले कोई जूलुस, धर्मस्थल पर ही हों कार्यक्रम


Ayodhya News: लता मंगेशकर के नाम पर होगा अयोध्या में चौराहा, बजाए जाएंगे भगवान राम और हनुमान को समर्पित गाने