Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर दौरे पर एक दिन के लिए आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से दूषित पानी छोड़े जाने की शिकायतें पिछले कुछ समय से सामने आई है. दूषित पानी से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं का खतरा लगातार बना हुआ है. इस समस्या के स्थाई निराकरण के लिए प्रदेश सरकार लगातार पंजाब सरकार से संपर्क में है. पंजाब सरकार को पत्र भी लिखा है. पत्र में हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में आने वाले दूषित पानी की रोकथाम करने का आग्रह किया है. पंजाब सरकार ने इस मामले में सकारात्मक रूख दिखाया है.


सामाजिक सुरक्षा में राजस्थान एक मॉडल स्टेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सभी वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शानदार योजनाएं संचालित कर रही है. चिरंजीवी योजना के माध्यम से आमजन को 10 लाख तक का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है. किडनी, हार्ट, लिवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी है. साथ ही, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने आईपीडी, ओपीडी में सभी प्रकार के उपचार निःशुल्क कर दिए हैं. प्रदेश में आमजन की सिटी स्केन, एम.आर.आई. स्केन जैसी महंगी जांचें निःशुल्क की जा रही है. एक करोड़ प्रदेशवासियों को पेंशन देने का कार्य राज्य सरकार कर रही है.


अलवर में 8वीं कक्षा की छात्रा से आठ लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे न देने पर वायरल किया वीडियो


किसानों का बिजली बिल शून्य
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से 5 लाख से अधिक किसानों का बिजली बिल शून्य हुआ है. प्रदेश सरकार द्वारा 50 यूनिट बिजली मुफ्त देने से 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो हुआ है. सरकारी कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना प्रदेश में फिर से लागू की है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को भी कार्मिकों के हित में निर्णय लेते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए.


युवाओं को मिल रहा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. वर्तमान कार्यकाल में एक लाख से अधिक पदों पर भर्तियां की जा चुकी है. 1.29 लाख पदों पर भर्ती का कार्य प्रक्रियाधीन है. एक लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा बजट में की है. आने वाला बजट युवाओं और किसानों को समर्पित होगा.


शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान आगे
गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान आज एक अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के माध्यम से वंचित तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर रहे हैं. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान लगातार प्रगति कर रहा है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 210 महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें 90 कन्या महाविद्यालय शामिल हैं. 500 बालिकाओं के नामांकन वाले विद्यालयों को कॉलेज बनाने का निर्णय लिया है. राज्य में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों की स्थापना हुई है.


इन्वेस्ट राजस्थान समिट से आएगा व्यापक निवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह आयोजित होने जा रही इन्वेस्ट राजस्थान समिट से प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आएगा और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. विभिन्न उद्योगपतियों के साथ राज्य सरकार ने लाखों करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. राज्य सरकार उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है.


महिला मुखियाओं को देंगे मुफ्त स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के 1.33 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसके साथ 3 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवाएं भी दी जाएगी. राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश की महिलाओं और बच्चों को डिजिटल युग से जोड़ा जा सकेगा. वे निःशुल्क स्मार्टफोन और इंटरनेट से विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान हासिल कर सकेंगे और सरकारी योजनाओं के बारे में सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे.


Kota: पुलिस को चकमा देकर रेप का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार, फिर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार