Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- 'गिग कर्मकार विधेयक 2023 पारित करने वाला प्रथम राज्य बना राजस्थान
Ashok Gehlot News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान गिग कर्मकार विधेयक 2023 पारित करने वाला प्रथम राज्य बन गया है.
Rajasthan Latest News: राज्य में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. राजस्थान सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी पूरी तरह सक्रिय है. वहीं राज्य में मजदूरों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में पारित गिग कर्मकार विधेयक 2023 का आने वाले समय में यहां के मजदूरों के फायदा मिलेगा.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान, गिग कर्मकार विधेयक 2023 पारित करने वाला प्रथम राज्य बना है. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी की अगुआई में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट किया -राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई ऐतिहासिक 'भारत जोड़ो यात्रा' के उद्देश्यों में से एक सुरक्षित रोजगार को पूर्ण करने के उद्देश्य के अंतर्गत गिग वर्कर्स के श्रम के सम्मान व सुरक्षा हेतु राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार विधेयक 2023 पारित करने वाला प्रथम राज्य बना.
राहुल गांधी ने जो वादा किया था कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा किया
असंगठित क्षेत्र को मजबूती देने के साथ आर्थिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गिग वर्कर्स की आर्थिक सुरक्षा प्रदेश कांग्रेस सरकारों की प्राथमिकता है. राहुल गांधी ने राजस्थान और कर्नाटक के गिग वर्कर्स से जो वादा किया था, उसको हमारी सरकारों ने निभाया है.
यह विधेयक राज्य में गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देता है. अर्थव्यस्था और रोजगार में प्रमुख योगदान के बावजूद गिग मजदूर अभी भी श्रम कानूनों के तहत कवर नहीं किए गए हैं. उन्हें वो सुरक्षा नहीं मिल पाती है तो आम कर्मचारियों को मिलती है. यह विधेयक मजदूरों को अधिकार प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: मणिपुर घटना को लेकर राजस्थान के कई जिलों में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा