Ashok Gehlot on Amritpal Singh: भारत में एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनने की मांग उठने लगी है. कई नेताओं के साथ बाबाओं और साधु-संतों ने भी यह मांग रखी है. अब अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है. सीएम गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, इसलिए अमृतपाल सिंह जैसे लोगों के अंदर खालिस्तान की मांग रखने की हिम्मत है.


सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर हमला
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसंबोधन करते हुए कहा, 'अब एक नया आदमी आ गया है खालिस्तान का, पता नहीं क्या नाम है उसका. वह कहता है कि अगर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता?' 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम है. इनकी वजह से अमृतपाल सिंह जैसे लोगों की यह हिम्मत हो गई कि वह खालिस्तान की मांग कर रहा है. इंदिरा गांधी के दौरान भी ये मांगें उठीं, उन्होंने नहीं बनने दिया खालिस्तान.'



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करने आए थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि धर्म के आधार पर नए राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता. जैसे मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, वैसे ही अमृतपाल ने कहा कि वह खालिस्तान की बात क्यों न करे.


'सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री क्यों बनातीं?'
अशोक गहलोत का कहना है कि किसी भी मुद्दे से जनता को तोड़ सकते हैं, लेकिन जोड़ना एक कठिन काम है. वहीं, राजस्थान में रहने वाले सभी समुदायों का नाम लेते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि आप सब मुझे मुख्यमंत्री चुन कर लगाए. अगर राजस्थान की सभी जाति और धर्म मेरे साथ नहीं होते, तो सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री क्यों बनातीं?


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: क्या सचिन पायलट और BJP की बातचीत चल रही है? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब