Ashok Gehlot PC: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शनिवार शाम प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिस दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. इस पीसी में सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कई हमले बोले. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जवान शहीद हो गए, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार को धमकी दी गई. मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं, आने वाला समय बहुत खराब होने वाला है.


'धर्म के नाम पर प्रचार करना गलत'
वहीं, अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने को ही सब कुछ समझती है. बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा फिक्स है. दिल्ली में पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. बजरंग बली के नाम पर इनका कैंपेन नहीं चल पा रहा. मैं तो कहता हूं चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री के प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए. नियमों के मुताबिक चुनाव में कोई धर्म के नाम पर प्रचार नहीं कर सकता.


मल्लिकार्जुन खरगे पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले गोविंद सिंह
कर्नाटक में संभावित हार से बौखला कर बीजेपी पार्टी के नेता, जो पीएम और अमित शाह के करीबी हैं, उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की, जो काफी आपत्तिजनक है. उन्होंने कर्नाटक के बेटे, दलित के बेट और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ काफी गलत बोला. मल्लिकार्जुन खरगे उस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जिसने देश को आजादी दिलाई. गोविंद सिंह ने कहा कि मदन दिलावर के ऊपर खुद ही कई राज्यों में आपराधिक केस दर्ज हैं, बीजेपी को उन्हें टिकट ही नहीं देना चाहिए था. 


ऐसे बयान के बाद पूरा देश बीजेपी की निंदा कर रहे है कि पीएम मोदी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. न ही गृहमंत्री अमित शाह कोई बयान दे रहे हैं. केवल चुनाव के प्रचार में लगे हैं. ये गिरावट की पराकाष्ठा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने जनता और मीडिया से आग्रह किया है कि पीएम मोदी पर दबाव डालें कि ऐसे विवादित बयान देने वाले नेताओं को जेल भेजा जाए.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस में ये हैं 'कास्ट किंग' लीडर्स जो चुनाव में बदल देते हैं सबकुछ, आलाकमान भी इनके सामने 'मजबूर'!