Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यह दावा किया है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के कार्यकाल के समय के भ्रष्टाचार का कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भ्रष्टाचार के मामले की जांच की मांग कर रहे हैं जिसे सीएम गहलोत ने नकार दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने जनता के सामने जिन मामलों को उठाया था उसका वह निस्तारण कोर्ट में कर चुके हैं. 


सीएम गहलोत ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा, 'मैं कार्रवाई के लिए अभी भी तैयार हूं. हमने जो भी आरोप लगाए थे, मैं उसका निस्तारण सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में कर चुका हूं. खादान बड़ा मुद्दा थे और सभी को रद्द कर दिया गया है.'  सीएम गहलोत ने हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ एक मुद्दा प्रवर्तन निदेशालय का है. बाकी कोई भी मुद्दा लंबित नहीं है. अगर कोई बताएगा तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं सचिन पायलट और उनके बीच कराई गई सुलह के सवाल को टालते हुए गहलोत ने कहा, 'इस मुद्दे को यहीं खत्म कीजिए, यह हमारी पार्टी का अंदरुनी मामला है.'


सचिन पायलट की मांग मानने से सीएम गहलोत का इनकार
बता दें कि सचिन पायलट के सामने तीन मांगें रखी थीं. जिनमें पहली आरपीएससी में बदलाव, दूसरी पेपर लीक प्रभावित को मुआवजा और तीसरी मांग भ्रष्टाचार के मामले की जांच थी. हालांकि सीएम गहलोत ने तीनों ही मांगों को पूरा करने से इनकार कर दिया है. उधर, सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस अलर्ट लग रही है. हालांकि केसी वेणुगोपाल ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि पायलट कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे और अपनी पार्टी गठित कर लेंगे. वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता का कहना है कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष  का मानना है कि इस मुद्दे का सकारात्मक समाधान निकाल लिया जाएगा. 


य़े भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर में शादी के 2 दिन बाद ही प्रेमी संग भागी दुल्हन, पती ने लगाया पैसा और जेवर चुराने का आरोप