Ashok Gehlot News: गहलोत बोले- मैं अपनी जाति का अकेला विधायक, लोगों की प्यार की वजह से बना तीसरी बार मुख्यमंत्री
सीएम अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि मैं तीसरी बार सीएम बना. जाति के आधार पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकता था. मैं अपनी जाति का अकेला विधायक हूं.
Ashok Gehlot News: राजस्थान में गहलोत सरकार के लिए पिछले कुछ साल चुनौतियों से भरे रहे हैं. आए दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर मनमुटाव की ख़बरें आती रहती है. कुछ दिन पहले ही पायलट खेमे को खुश करने के लिए मंत्रीमंडल में भी बदलाव किया गया है ताकि अब फिर से कोई नया बवाल न खड़ा हो जाए.
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा "वह जाति के आधार पर नहीं बल्कि राज्य के लोगों के प्यार और विश्वास के कारण तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं." जयपुर के बिड़ला सभागार में डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम गहलोत ने कहा "मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना. मैं जाति के आधार पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकता था. मैं अपनी जाति का अकेला विधायक हूं." उन्होंने आगे कहा "अगर 36 कौम के लोग मुझसे प्यार नहीं करते और राज्य के लोगों ने मुझ पर भरोसा नहीं किया होता, तो मैं आपके सामने खड़े होकर यह कहने की स्थिति में नहीं होता."
डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को स्थापित करने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस सपने को पूरा करने के लिए ही राज्य की जनता ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है. आपको बता दें कि गहलोत सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर सीएम गहलोत ने सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को शाम पांच बजे सभी विभागों के अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ तलब किया है.
ये भी पढ़ें-
Google Chrome यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, पर्सनल डेटा की चोरी से बचने के लिए करें ये उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)