Rajasthan: 'दिल्ली में कहीं त्योहार, कहीं लाठियों की बौछार, शर्म करो...' सीएम गहलोत का केंद्र पर हमला
CM Ashok Gehlot News: सीएम अशोक गहलोत जंतर- मंतर पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
CM Ashok Gehlot Taraget Central Govt About Wrestlers Protest: जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर बीजेपी (BJP) सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वो संसद की तरफ कूच कर रहे थे. प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने एक बस में बैठाया और उनसे खराब व्यवहार किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पहलवानों के साथ किए गए खराब व्यवहार का वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
सीएम अशोक गहलोत ने शेयर किया वीडियो
सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा उड़ान' बनाम 'पहलवान, अंतर देख रहा हिंदुस्तान. दिल्ली में कहीं त्योहार, कहीं लाठियों की बौछार. शर्म करो केंद्र सरकार." दरअसल, रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन की तरफ कूच कर दिया, क्योंकि नए संसद भवन की तरफ ही पहलवानों की ओर से महिला पंचायत का आयोजन किया था. वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रुकने की हिदायत दी. पुलिस की ओर से पहलवानों को बताया कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है.
'उड़ान' बनाम 'पहलवान'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 28, 2023
अंतर देख रहा हिंदुस्तान
दिल्ली में कहीं त्योहार
कहीं लाठियों की बौछार
शर्म करो केंद्र सरकार#पहलवान_देश_की_शान#WrestlersProtest pic.twitter.com/XGbN88g98z
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे जंतर-मंतर
बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते दिनों प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे. गौरतलब है कि जंतर- मंतर पर पहलवानों का विरोध लंबे समय से जारी है. पहलवानों ने पहले जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में यह आश्वासन दिया कि सरकार मामले की जांच करेगी और डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया था.
Rajasthan News: बृजभूषण शरण सिंह पर दिए बयान पर बाबा रामदेव का यू-टर्न, जानें क्या कहा?