CM Ashok Gehlot on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को दौसा (Dausa) दौरे पर बिना नाम लिए राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने भाषण से पूर्वी राजस्थान के लोगों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, पीएम के भाषण के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पलटवार किया है. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में सीएम अशोक गहलोत के पुराने बजट पढ़ने को लेकर तंज कसा था. साथ ही, राजस्थान बजट को लेकर कहा था कि कांग्रेस के पास न विजन है, न वजन.
पीएम मोदी ने जनता को गुमराह किया
पीएम के भाषण के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार के बजट को लेकर जानकारियां साझा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आपने अच्छा अवसर गंवा दिया. सीएम गहलोत ने पीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना (ERCP) दर्जा दे देते तो जनता आपका स्वागत करती. सीएम ने कहा कि दौसा जिला पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के 13 जिलों में शामिल है फिर भी मैंने इस बजट में ERCP के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया है.
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के द्वारा जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. इस वजह से अब जनता के सामने सच्चाई रखना जरूरी है. इस तरह उन्होंने राजस्थान के बजट के बारे में बताया. उन्होंने इस माध्यम से बताया कि राजस्थान सरकार ने जनता को क्या-क्या दे रही है. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा हर परिवार को 25 लाख रुपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने अपने बजट में किसानों को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही है. सीएम ने युवाओं के लिए सरकारी भर्तियों में एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भविष्य में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिये जाने की बात को दोहराया.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Dausa: कांग्रेस के गढ़ में PM मोदी का वार, कहा- 'राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति रोज खराब हो रही'