Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल प्रस्तावित हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियां, ट्विटर पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियां अभी से ही चुनावी मोड में हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को संन्यास लेने की सलाह देते हुए कहा "गहलोत जी के बयानों में मुझे जोधपुर में उनके पुत्र की हार की खीझ सुनाई देती है." बता दें कि इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तल्ख अंदाज में हमला बोला था.


केंद्रीय मंत्री ने फिर साधा मुख्यमंत्री पर निशाना 


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि पुत्र की हार के बाद से वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु मान बैठे हैं, लेकिन मुझे उनसे सहानुभूति है. जल शक्ति मंत्री  ने कहा "अशोक गहलोत मुझे उकसाने के लिए न केवल सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं, बल्कि खुद भी बेवजह के बयान देते रहते हैं." इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा- "जोधपुर में पुत्र की हार के बाद से सीएम अशोक गहलोत मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु मान बैठे हैं, लेकिन मुझे उनसे सहानुभूति है."


केंद्रीय मंत्री ने कहा  "मैंने तो उन्हें चुनौती दी है, वे मोदी जी पर लगाए अपने निहायत मनगढ़ंत आरोप साबित करके बताएं लेकिन वो सबूत देने के बजाय मुख्य मुद्दे को बहस में उलझाना चाहते हैं." शेखावत ने कहा "अशोक गहलोत की तरह उनकी राजनीति का तरीका अप्रासंगिक हो चुका है. उन्हें अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए उनकी पार्टी के लोग भी यही चाहते हैं."


यह भी पढ़े


Rajasthan Mid Day Meal: मिड डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तकनीक का सहारा, शुरू हुआ नया पायलट प्रोजेक्ट


Rajasthan के इस गांव में है मगरमच्छों का डेरा, डर के साए में जीने को मजबूर हैं लोग