CM Ashok Gehlot Slams Bulldozer Action: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश में दंगा आरोपियों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है. सीएम गहलोत ने बुलडोजर कार्रवाई से खुश होने वाले लोगों को चेतावनी दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि बुलडोजर आपके घर भी आ सकता है. मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से कहा, ''यह इंतजार मत करो कि दूसरे के ऊपर बुलडोजर चल गया तो आप खुश हो रहे हो, वह बुलडोजर कभी आपके घर पर भी आ सकता है. अगर बुलडोजर चलना सही है तो उसका स्वागत करो. अगर अन्याय है तो आज उसके यहां हुआ है तो कल आपके यहां होगा.''


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न किया. उन्होंने कहा, ''कानून का राज कैसे रहेगा? अगर नहीं रहेगा तो हर व्यक्ति को कभी न कभी तकलीफ आएगी. कानून और संविधान से देश चलता है. कानून और संविधान का राज कमजोर होगा तो भुगतना कभी न कभी सबको पड़ेगा.''



सुप्रीम कोर्ट का फिलहाल बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से इनकार


बता दें कि बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी समाज में दो धड़े देखे जा रहे हैं. कुछ लोग ऐसी कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं. गुरुवार (16 जून) को सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की याचिका पर सुनवाई हुई. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने यूपी सरकार द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुआ वसुंधरा राजे का भाषण, सामने आई ये वजह


सर्वोच्च अदालत ने फिलहाल यूपी में दंगा आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर कोई रोक नहीं लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस देते हुए तीन दिन में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह जरूर कहा कि हमें लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा. वहीं, इस मामले में अब अगले हफ्ते सुनवाई होगी. 


यह भी पढ़ें- Kota News: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर अनोखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया रोष