Ashok Gehlot on Mallikarjun Kharge Nomination: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम पर कई दिनों से चल ही अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया. तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम भी शामिल है. उनके नामांकन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन पर हमें खुशी है.  


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, " सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुभव का लाभ पूरी कांग्रेस को मिलेगा. हमें इस बात की बहुत खुशी है."


सीएम गहलोत ने नामांकन से पहले खड़गे के आवास पर मुलाकात की और और उसके बाद अपने समर्थन की घोषणा की. खड़गे के आवास के बाहर सीएम गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ मिलकर खड़गे की उम्मीदवारी का फैसला किया है.’’


मेरे लिए पद मायने नहीं रखता- गहलोत


बता दें कि सीएम अशोक गहलोत पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन राजस्थान में हुए राजनीतिक संकट के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.


गहलोत ने कहा, ‘‘मैं गांधी परिवार के आशीर्वाद से पिछले 50 साल से कई पदों पर रहा हूं. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया. मेरे लिए पद मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. मैं इसके लिए हरसंभव कोशिश करूंगा.’’  वहीं सीएम गहलोत ने सभी से अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए खड़गे का समर्थन करने की अपील की.


वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मुझे सभी नेताओं, कार्यकर्ता, डेलिगेट्स ने प्रोत्साहित किया सभी को धन्यवाद. आशा है सभी मुझे जिताएंगे और जो लड़ाई लड़ता आया हूं उसे और लड़ना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से मैं बचपन से जुड़ा हुआ हूं और आठवीं में पर्चे बांटता था.''


Rajasthan News: दुकान में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर किया पुलिस के हवाले


Rajasthan Political Crisis: विधायक प्रीति शक्तावत बोलीं- कुछ नेताओं की गलती से माहौल बिगड़ा, इस्तीफे पर कही ये बात