Rajasthan Mehngai Rahat Camp: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में जरूरतमंद परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी. इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प (Mehngai Rahat Camp) आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी. सीएम गहलोत सुबह 10 बजे सांगानेर (Sanganer) की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैम्प का शुभारंभ करेंगे.


सीएम गहलोत ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की पूरी जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उददेश्य है. राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैम्पों में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे. इसके लिए प्रतिदिन 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे. महंगाई राहत कैम्प के जरिए पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. 


इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन 
राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके.
प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा.



  •  मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर.

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को हर महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट.

  •  मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 दिन पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार.

  •  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन काम का अवसर.

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर महीने न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन और हर वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि.

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाएंगे.

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किए जाएंगे.

  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: सांसद पीपी चौधरी का गहलोत सरकार पर आरोप, बोले- 'करप्शन से कांग्रेस का भर रहे खजाना', पायलट को लेकर कही ये बात