Rajasthan Politics: आईटी डे जॉब फेयर के पहले दिन 36 सौ युवाओं को मिला रोजगार, इतने लाख रुयये तक का पैकेज मिला
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब का शिलान्यास और जन आधार ई वॉलेट भी लांच किया.इसके अलावा उन्होंने निराश्रित सेवा योजना की शुरुआत भी की.
Jaipur News: राजस्थान आईटी डे में जॉब फेयर के पहले दिन 3600 युवाओं को रोजगार मिला.इसकी जानकारी खुद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि आईटी दिवस (Information Technology Day) के उपलक्ष्य में आयोजित जॉब फेयर के पहले ही दिन 3600 युवाओं के रोजगार का सपना भी पूरा हुआ. कई प्रतिभाशाली युवाओं को 33 लाख और 30 लाख जैसे आकर्षक पैकेज भी मिले हैं. सरकार विभिन्न प्रयासों से युवाओं को रोजगार देने की लगातार कोशिश जारी रखेगी. इस अवसर पर राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब का शिलान्यास और जन आधार ई वॉलेट भी लांच किया.इसके अलावा मुख्यमंत्री निराश्रित सेवा योजना की शुरुआत की.जॉब फेयर में दो दिन से युवाओं को भीड़ देखी जा रही है.
सुशासन में आईटी का योगदान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को संवेदनशील,पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है.इसमें सूचना प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका है.उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आईटी के माध्यम से देश को 21वीं सदी से जोड़ने का स्वप्न देखा था. राज्य सरकार ने आईटी के बजट में लगातार बढ़ोतरी की है. सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से करोड़ों प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश आज आईटी के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है.गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सभी योजनाओं को आईटी आधारित बनाने की संकल्पना को आगे बढ़ा रही है.आईटी दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई पीढ़ी तैयार हो रही है.आईटी के प्रयोग से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है.
हैकॉथान में 60 से अधिक देशों के प्रतिभागी
गहलोत सरकार का दावा है कि हैकॉथान में 60 से अधिक देशों के 1 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.मुख्यमंत्री ने हैकॉथान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया.उन्होंने प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी ली.उन्होंने कहा कि हैकॉथान के नवाचार गुड गवर्नेंस में मददगार साबित होंगे.इसमें आने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोजेक्ट्स को राज्य सरकार द्वारा उपयोग में लिया जाएगा. उन्हें 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: हड़ताली डॉक्टरों पर लाठीचार्ज से बिफरा विपक्ष, अशोक गहलोत सरकार पर लगाया यह आरोप