Rajasthan IPS Transfer 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को देर रात 75 आईपीएस अफसरों का तबादला (Transfer) हुआ है. इनमें से दो ऐसे अधिकारी जो जयपुर में बड़ी भूमिका में थे, उनके तबादले की चर्चा तेज है. जिनमें पहला नाम है दिनेश एमएन का जिन्हें एडीजी अपराध शाखा बनाया गया है. वहीं दूसरा नाम है अजयपाल लाम्बा का जिन्हें आईजी उदयपुर रेंज दिया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कम्यूनिटी पुलिसिंग को मज़बूत करने के लिए संजीव नार्जरी को एडीजीपी कम्यूनिटी पुलिसिंग और संदीप चौहान को आईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग (IG Community Policing) की जिम्मेदारी दी है.


पिछले दिनों जब IPS पंकज चौधरी को एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग बनाया गया था तभी से कई बार राज


स्थान में कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा हो रही थी. चुनाव से पहले इन बदलावों को कई नजरिए से देखा जा रहा है. तबादला किए गए इन 75 आईपीएस अफसरों में जिन दो नामों की चर्चा है वो दोनों यहां की पुलिस में चर्चित अधिकारी है. पिछले कई महीनों से एसीबी चर्चा में बनी रही.


दिनेश और अजय पाल की नियुक्ति


आईपीएस अफसर दिनेश एमएन को एडीजी एसीबी-2 जयपुर से एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान-जयपुर के पद पर भेजा गया है. एसीबी के डीजी के रिटायर्ड होने के बाद से दिनेश के ट्रांसफर होने की खबरें आने लगी थीं. वहीं दूसरी तरफ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police) जयपुर प्रथम अजय पाल लांबा के ट्रांसफर को लेकर भी चर्चा है. इन्हें उदयपुर रेंज का आईजी (IG) बना दिया गया है. पिछले दिनों जयपुर में अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. इसे लेकर खूब चर्चा हो रही थी. 


चर्चा में आई कम्युनिटी पुलिसिंग  


पिछले दिनों जब IPS पंकज चौधरी को एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग बनाया गया थआ तब प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा कम थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने खुद कई बार कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा की है. कम्यूनिटी पुलिसिंग के एसपी के तौर पर पंकज चौधरी ने तूफानी काम किया है. सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले कम्यूनिटी पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए संजीव नार्जरी और संदीप चौहान को इस विभाग में जिम्मेदारी दी है. आईपीएस पंकज ने पिछले दिनों कई दौरे किए जिके साथ ही अब कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें: Kota: कोटा की अनूठी शादी! बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, व्हीलचेयर पर आई दुल्हन, मरीज बने गवाह