Ashok Gehlot In Tonk: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शुक्रवार को एक दिवसीय टोंक (Tonk)दौरे पर आए. यहां उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapith) महिला विश्वविद्यालय के 87वें वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत की. छात्राओं की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. झंडारोहण कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. 


विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया. परिसर में स्थित शांताबाई शिक्षा कुटीर और गांधी घर का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर और सूत की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है. हमारी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं.


स्त्री शिक्षा के नए आयाम स्थापित
राज्य सरकार बालिका शिक्षा को निरंतर प्रोत्साहन दे रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1935 में स्थापित वनस्थली विद्यापीठ महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान है. सीएम ने कहा " वनस्थली विद्यापीठ देश में सर्वोच्च संस्थानों में अपना स्थान रखता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू यहां आए उन्होंने संस्थान की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा हम वनस्थली विद्यापीठ में आकर गौरवांवित महसूस करते हैं. मैं इस विद्यापीठ के संस्थापक और राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित हीरालाल शास्त्री को नमन करता हूं, जिन्होंने देशभर की बालिकाओं को यहां पढ़ने का अवसर प्रदान किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश ने महिला शिक्षा में कई कीर्तिमान बनाए हैं. यहां की महिलाओं ने समाज की धुरी बन कर स्त्री शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए हैं. प्रदेश में शिक्षा से महिलाएं बौद्धिक, शारीरिक, व्यवहारिक और पारिवारिक स्तर पर मजबूत और सक्षम बन रही हैं. देश की बेटियां आज के आधुनिक और चुनौतीपूर्ण समय में दुनिया के कोने कोने में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं."


विद्यापीठ संस्थापकों के नाम पर सड़कों का नामकरण
उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए हमारे विद्यार्थी अन्य राज्यों में पढ़ने जाते थे. आज यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स, ट्रिपल आईटी, आरयूएचएस, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, निफ्ट जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान स्थापित हो चुके हैं. कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग जोबनेर, पंडित शास्त्री के निवास के सामने से श्रृंगार चौक तक जाने वाली सड़क, पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग जयपुर, चांदपोल बाजार दरवाजे के बाहर से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क, श्रीमती रतन शास्त्री मार्ग, टोंक रोड़ से खंडका अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल होते हुए जेएलएन मार्ग को जाने वाली सड़क की नामकरण पट्टिका का अनावरण किया.


इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, विधायक प्रशांत बैरवा, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर ईना आदित्य, विद्यापीठ संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धार्थ शास्त्री, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ, टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और पुलिस अधीक्षक राजर्षि शर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे.


Gangaur Festival: हाथों में मेहंदी और सोलह श्रृंगार के साथ सुहागिनों ने इस तरह मनाया गणगौर पर्व, जानें क्या है त्योहार से जुड़ी खास मान्यता!